शिक्षिका पर हमला करने वाले आरोपियों को सजा : 16 साल से कोर्ट में चल रहा था मामला, कुदाल और फावड़े से किया था चोटिल

16 साल से कोर्ट में चल रहा था मामला, कुदाल और फावड़े से किया था चोटिल
UPT | शिक्षिका पर हमला करने वाले आरोपियों को सजा

Sep 13, 2024 13:38

प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाने वाली सहायक शिक्षिका पर जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपियों को 5-5 साल की सजा और 13-13 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई गई है।

Sep 13, 2024 13:38

Short Highlights
  • शिक्षिका पर हमला करने वाले आरोपियों को सजा
  • 16 साल से कोर्ट में चल रहा था मामला
  • कुदाल और फावड़े से किया था चोटिल
Raebareli News : प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाने वाली सहायक शिक्षिका पर जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपियों को 5-5 साल की सजा और 13-13 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई गई है। रायबरेली सत्र न्यायालय की कोर्ट संख्या एक के अपर सत्र न्यायाधीश कुशल पाल ने यह सजा सुनाई है।

2008 में हुई थी घटना
शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) मुकेश सिंह राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना वर्ष 2008 की है। जब कटघर के प्राथमिक विद्यालय में बोर्ड परीक्षाओं के संचालन के संबंध में सहायक शिक्षिका नीता सिंह स्कूल गई थीं। किसी बात को लेकर उनके ऊपर शिक्षामित्र देवेंद्र कुमार अवस्थी, प्रधान अध्यापक राममूर्ति सिंह और उनके पुत्र रामप्रकाश सिंह ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले में कुदाल और फावड़े का भी इस्तेमाल किया गया, जिससे शिक्षिका को गंभीर चोटें आईं और वह बेहोश हो गईं।

5 साल की मिली सजा
घटना के बाद पीड़िता के पति की शिकायत पर थाना डलमऊ में तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। 16 साल से यह मामला कोर्ट में चल रहा था। आज कोर्ट ने तीनों आरोपियों को दोषी ठहराते हुए उन्हें 5 साल की सजा और 13-13 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है।

Also Read

साइकोसोशल काउंसलिंग से बेसहारा बच्चों को मिला बेहतर मार्गदर्शन, 128 को मिला नया जीवन

15 Jan 2025 06:53 PM

लखनऊ मिशन वात्सल्य : साइकोसोशल काउंसलिंग से बेसहारा बच्चों को मिला बेहतर मार्गदर्शन, 128 को मिला नया जीवन

मिशन वात्सल्य के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 128 बच्चों को दत्तक ग्रहण के माध्यम से पुनर्वासित किया गया है। इन बच्चों को नए परिवार के साथ बेहतर जीवन का अवसर देकर समाज में दत्तक ग्रहण की संस्कृति को बढ़ावा दिया गया है। और पढ़ें