रायबरेली में अचानक पड़े कोहरे से लोग हैरान : बच्चों को आई स्कूल जाने में दिक्कत, धीमी गति से चलते नजर आए वाहन

बच्चों को आई स्कूल जाने में दिक्कत, धीमी गति से चलते नजर आए वाहन
UPT | कोहरे से निकलता है स्कूल का ई रिक्शा

Nov 20, 2024 14:35

रायबरेली में घने कोहरे में कड़ाके के ठंडे आम आदमी को सर्दी का अहसास दिला दिया। आज सुबह पड़ी अचानक ठंड व कोहरे के कारण सड़कों के साथ-साथ मोहल्ले में भी विजिबिलिटी कम दिखाई दी...

Nov 20, 2024 14:35

Raebareli News : रायबरेली में घने कोहरे में कड़ाके की ठंड ने आम आदमी को सर्दी का अहसास दिला दिया। बुधवार सुबह पड़ी अचानक ठंड और कोहरे के कारण सड़कों के साथ-साथ मोहल्ले में भी विजिबिलिटी कम दिखाई दी। लोगों को सड़कों पर चलना मुश्किल हो रहा था। वाहन चालक लाइट जलाकर धीमी रफ्तार में वाहन चलाते दिख रहे थे। वहीं कुछ मोटरसाइकिल सवार कोहरे में भी फर्राटा भरना बंद नहीं किये।

जानें क्या बोले अभिभावक
आपको बता दें कि पहले दिन पड़े कोहरे में अंधेरे जैसा माहौल हो गया था। इसके कारण जबरदस्त ठंड का भी लोगों को एहसास हो रहा था। खासकर सुबह-सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को खासी दिक्कत उठानी पड़ी। अभिभावक अभय का कहना है कि बुधवार सुबह अचानक पड़ी कोहरे और ठंड ने लोगों को हैरान कर दिया।



फसलों को होगा फायदा
स्कूल जाने वाले जो बच्चे आधा नवंबर बीत जाने के बाद भी स्वेटर पहन नहीं रहे थे उन्हें अचानक आज स्वेटर आदि की कमी महसूस होने लगी।। साथ ही वाहन चालक को भी सड़क पर चलने मुश्किल हो रही थी। जिसके कारण वहां धीमी गति में वाहन आवागमन कर रहे थे। फिलहाल इस ठंड की वजह से दिन में पड़ रही गर्मी से लोगों को निजात मिलने की उम्मीद है और रात का समय कोहरा पड़ने से आने वाली फसलों के लिए यह फायदेमंद सिद्ध हो सकती है।

Also Read

नौ विधानसभा सीटों पर 90 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद, मतदान प्रतिशत में कुंदरकी अव्वल-गाजियाबाद सबसे फिसड्डी

20 Nov 2024 06:40 PM

लखनऊ यूपी उपचुनाव : नौ विधानसभा सीटों पर 90 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद, मतदान प्रतिशत में कुंदरकी अव्वल-गाजियाबाद सबसे फिसड्डी

समाजवादी पार्टी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि मतदान खत्म होने के बाद जिस गाड़ी पर ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम जाता है, उस गाड़ी के पीछे पीछे जाकर स्ट्रॉन्ग रूम तक छोड़ कर आएं। साथ ही पार्टी के पोलिंग एजेंट पीठासीन अधिकारी से फॉर्म 17 ग (भाग-1) अवश्य प्राप्त करें और उसे निर्वाचन अभिकर्ता क... और पढ़ें