रायबरेली में केंद्रीय योजनाओं की प्रगति समीक्षा के लिए दिशा बैठक : सांसद राहुल गांधी करेंगे कार्यक्रमों का लोकार्पण

सांसद राहुल गांधी करेंगे कार्यक्रमों का लोकार्पण
UPT | दिशा बैठक से पहले अधिकारियों को दिशा निर्देश देती हुई डीएम

Nov 04, 2024 19:14

केंद्रीय योजनाओं की प्रगति व समीक्षा के लिये जिला विकास एवं समन्वय अनुश्रवण समिति ( दिशा ) की बैठक में कल मंगलवार को सांसद राहुल गांधी रायबरेली पहुंच रहे हैं।

Nov 04, 2024 19:14

Raebareli News : केंद्रीय योजनाओं की प्रगति और समीक्षा के लिए जिला विकास एवं समन्वय अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक में कल मंगलवार को रायबरेली में सांसद राहुल गांधी का आगमन होगा। यह बैठक, जिसमें विभिन्न विकास परियोजनाओं की समीक्षा की जाएगी, महत्वपूर्ण है, क्योंकि केंद्रीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और जिला स्तर पर उनके प्रगति की चर्चा की जाएगी।

लखनऊ से रायबरेली का सफर और कार्यक्रम की रूपरेखा
राहुल गांधी मंगलवार सुबह 9:30 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और वहां से सड़क मार्ग द्वारा रायबरेली का रुख करेंगे। उनके आगमन के बाद, सुबह 10:45 बजे उनका पहला कार्यक्रम रायबरेली के डिग्री कॉलेज चौराहे पर होगा, जहां वे एक कार्यक्रम का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद, वे 11:30 बजे बचत भवन में दिशा की बैठक में भाग लेंगे, जहां कई परियोजनाओं और विकास कार्यों पर चर्चा की जाएगी। बैठक के दौरान राहुल गांधी पीएमजीएसवाई रोड्स (प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना) के तहत बन रही सड़कों का उद्घाटन भी करेंगे। 

बैठक में कई प्रमुख जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति
इस दिशा बैठक में अमेठी के सांसद के एल शर्मा, एमएलसी, विधायक, समिति के सदस्य और अन्य अधिकारी भी शामिल होंगे। इन जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में विभिन्न विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी और रायबरेली व अमेठी के विकास कार्यों में तेजी लाने के प्रयास किए जाएंगे। इसके साथ ही, केंद्रीय योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन और आगामी योजनाओं को लेकर सुझाव लिए जाएंगे।



दिशा बैठक का उद्देश्य और पिछली बैठक का उल्लेख
दिशा बैठक का आयोजन हर तीन महीने में सांसद की अध्यक्षता में होना चाहिए, ताकि केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा हो सके और उनके निष्पादन में किसी भी प्रकार की बाधा को दूर किया जा सके। दिशा समिति का सभापति जिला स्तर पर वहां का सांसद होता है, जिसमें विधायकों, एमएलसी, और ब्लॉक प्रमुखों को भी सदस्य के रूप में शामिल किया जाता है। पिछली दिशा बैठक 28 अगस्त 2022 को अमेठी की पूर्व सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की अध्यक्षता में हुई थी। इसके बाद, नई सरकार के गठन के साथ ही अब राहुल गांधी को रायबरेली दिशा का सभापति नियुक्त किया गया है। अमेठी में वे विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में दिशा समिति से जुड़े रहेंगे।

विकास कार्यों में तेजी का उद्देश्य
राहुल गांधी का उद्देश्य रायबरेली में विकास कार्यों में तेजी लाना है। बैठक के दौरान, वे केंद्रीय योजनाओं की मौजूदा स्थिति की समीक्षा करेंगे और अधिकारियों को निर्देश देंगे कि किस प्रकार योजनाओं को और अधिक प्रभावी बनाया जा सकता है। बैठक के दौरान अन्य विकास कार्यों पर भी विचार-विमर्श होगा, ताकि सभी कार्य तय समय पर पूर्ण हो सकें।

Also Read

मायावती बोलीं- सही से अमल जरूरी, सपा-कांग्रेस ने भाजपा पर साधा निशाना

5 Nov 2024 03:19 PM

लखनऊ सुप्रीम कोर्ट का यूपी मदरसा एक्ट पर फैसला : मायावती बोलीं- सही से अमल जरूरी, सपा-कांग्रेस ने भाजपा पर साधा निशाना

सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड अधिनियन को सही ठहराते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट का फैसला पलट दिया है। देश की सबसे बड़ी अदालत से आए फैसले के बाद बसपा, सपा और कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा है। और पढ़ें