रायबरेली में रविवार तक 48 घंटे से जारी बारिश ने गरीबों को बड़ा दर्द दिया है। बारिश के कारण जर्जर मकान ढहने की दो ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्हें देखकर आपकी आंखें नम हो जाएंगी।
रायबरेली में बारिश ने ढाया कहर : गरीबों के मकान भरभराकर गिरे, बुजुर्ग दंपति की मार्मिक तस्वीर हुई वायरल
Oct 01, 2024 01:43
Oct 01, 2024 01:43
बुजुर्ग की कोठरी भरभराकर गिरी
हरचंदपुर थाना क्षेत्र के हरचंदपुर कस्बे में एक दर्दनाक घटना घटी। यहां रामप्रसाद नाई नाम के एक बुजुर्ग व्यक्ति की कच्ची कोठरी बारिश की वजह से भरभराकर गिर गई। रामप्रसाद, जो लंबे समय से सरकारी आवास की प्रतीक्षा कर रहे थे, इस हादसे में मलबे के नीचे दब गए। स्थानीय लोगों की तत्परता से उन्हें समय रहते बचा लिया गया और प्राथमिक चिकित्सा के बाद घर भेज दिया गया। हालांकि, इस घटना ने उनके परिवार को झकझोर कर रख दिया है।
रामप्रसाद की पत्नी बिंदेश्वरी ने अपनी व्यथा बयान करते हुए कहा, "अगर हमें समय पर सरकारी आवास मिल गया होता, तो आज मेरे पति की यह हालत न होती। हम गरीब लोग हैं, हमारे पास पक्का मकान बनवाने के लिए पैसे नहीं हैं। सरकार से हमारी गुहार है कि वह हमारी मदद करे।"
बारिश में ढह गया मकान, बुजुर्ग महिला फंसी
इसी तरह की एक और घटना डलमऊ थाना क्षेत्र के बड़ेरवा गांव में घटी। यहां भी एक कच्चा मकान बारिश की वजह से ढह गया, जिसमें एक बुजुर्ग महिला फंस गई। उनके पति ने अपनी पत्नी को बचाने के लिए अथक प्रयास किए। इस घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
Also Read
23 Nov 2024 08:24 PM
नाराज उपभोक्ताओं ने कहा कि पावर कारपोरेशन से करोड़ों अरबों का ठेका लेकर बड़े ठेकेदार ज्यादा लाभ कमाने की कोशिश में कम संख्या में मीटर रीडर रखते हैं। उन्हें कम वेतन देकर बड़ा लाभ कमाते हैं और उसका खामियाजा प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ रहा है। और पढ़ें