Raebareli News : रोडवेज कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, सीएम को चार सूत्रीय मांग पत्र भेजा...

रोडवेज कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, सीएम को चार सूत्रीय मांग पत्र भेजा...
UPT | प्रदर्शन करते रोडवेज कर्मचारी।

Dec 19, 2024 16:01

रोडवेज कर्मचारियों ने 4 सूत्री मांगों को लेकर  धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। प्रदर्शन के दौरान उन्होंने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। मामला रायबरेली जिले के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत...

Dec 19, 2024 16:01

Raebareli News : रोडवेज कर्मचारियों ने 4 सूत्री मांगों को लेकर  धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। प्रदर्शन के दौरान उन्होंने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। मामला रायबरेली जिले के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत परिवहन विभाग परिसर का है । जहां पर रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में परिवहन विभाग में कार्यरत कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन करते हुए सरकार के सामने अपनी मांगें रखीं। 

ये हैं मुख्य मांगें 
प्रदर्शनकारी कर्मचारियों की मांग है कि सड़कों पर जो प्राइवेट और डग्गामार वाहन चल रहे हैं, उन पर रोक लगाई जाए। जिससे सरकार का राजस्व बढ़ सके। इतना ही नहीं, परिवहन विभाग में काम कर रहे संविदा कर्मचारियों को पूर्णकालिक किया जाए। संयुक्त परिषद कर्मचारियों ने 26  नवंबर 2024 को प्रार्थना पत्र देते हुए सरकार को अवगत कराया था कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती हैं तो कर्मचारी पूरी तरीके से लामबंद होकर धरना प्रदर्शन करेंगे और परिवहन विभाग संबंधित कार्यों से विरक्त होगा।

Also Read

गोल्डी बरार नाम से कॉल करने वाले शख्स ने कहा-एमएलसी से बात करा...

19 Dec 2024 10:49 PM

हरदोई भाजपा एमएलसी अशोक अग्रवाल के बेटे को फोन पर मिली धमकी : गोल्डी बरार नाम से कॉल करने वाले शख्स ने कहा-एमएलसी से बात करा...

जिले के जनप्रतिनिधि इन दिनों अराजकतत्वों के निशाने पर हैं। भाजपा के एमएलसी अवनीश सिंह के कॉलेज में चोरी, भाजपा मिश्रिख सांसद अशोक रावत का पुतला फूंकने के बाद अब भाजपा के एमएलसी अशोक अग्रवाल के बेटे संग बदसलूकी की गई। और पढ़ें