Raebareli News : नवरात्रि के पहले दिन स्मृति ईरानी ने किया माता के मन्दिर में दर्शन, फिर निकली चुनाव प्रचार में

नवरात्रि के पहले दिन स्मृति ईरानी ने किया माता के मन्दिर में दर्शन, फिर निकली चुनाव प्रचार में
UPT | नवरात्रि के प्रथम दिन मन्दिर में दर्शन करती स्मृति ईरानी

Apr 09, 2024 18:14

भाजपा की तरफ से अमेठी से लोकसभा क्षेत्र की प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने अपना चुनाव प्रचार अभियान जोरों शोरों से चलाया हुआ है। इसी प्रचार अभियान के बीच में उन्होंने आज सुबह नवरात्रि पहले दिन माता के मंदिर में दर्शन…

Apr 09, 2024 18:14

Raebareli News : भारतीय जनता पार्टी की अमेठी से लोकसभा प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री सांसद स्मृति ईरानी ने नवरात्रि के पहले दिन माता के मंदिरों में दर्शन पूजन। परशदेपुर के माता मिढुरिन देवी धाम में पहुंचकर स्मृति ईरानी ने  पूजन अर्चना की। माता की पूजा अर्चना करने के बाद शंख भी उन्होंने स्वयं बजाया। मंदिर में उपस्थित लोगों को प्रसाद का किया वितरण। इस दौरान मौजूद बच्चों को भी स्मृति ईरानी ने प्रसाद वितरण किया।

अमेठी में एक बार फिर स्मृति ईरानी चुनाव मैदान में उतरीं
माता के मन्दिर में दर्शन करने के पश्चात स्मृति ईरानी अमेठी लोकसभा क्षेत्र में अपने प्रस्तावित कार्यक्रमों की तरफ प्रस्थान कर गईं। आपको बता दें कि अमेठी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी तरफ से एक बार फिर से स्मृति ईरानी को मैदान में उतारा गया है। कांग्रेस की तरफ से अभी तक पूर्व प्रत्याशी रहे राहुल गांधी के नाम की घोषणा नहीं की गई है। अभी तक यह सवाल बना हुआ है कि अमेठी व रायबरेली लोकसभा सीट से गांधी परिवार की तरफ से कौन चुनाव लड़ेगा। सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली है कि 26 अप्रैल तक कांग्रेस कमेटी की तरफ से इन दोनों वीवीआईपी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी। स्मृति ईरानी अपने कार्यक्रमों में लगातार राहुल गांधी को टारगेट किए हुए हैं । गत दिवस भी स्मृति ईरानी ने कहा था कि राहुल गांधी अब वायानाड के सांसद हो गए हैं। उन्होंने अमेठी की जनता के साथ वफा नहीं की। जिन्होंने उन्हें 15 साल यहां की बागडोर दी थी। अब वह वायनाड की जनता को ज्यादा भरोसेमंद बताते हैं। कांग्रेस पार्टी इतनी डरी हुई है कि अभी तक यहां पर कौन लड़ेगा यह तय नही कर पाई है।

Also Read

होटल और कॉलेज चलाने वालों की जेब होगी और ढीली, यूपी सरकार लगाएगी तीन गुना टैक्स, आदेश जारी

7 Jul 2024 11:50 PM

लखनऊ बड़ा फैसला : होटल और कॉलेज चलाने वालों की जेब होगी और ढीली, यूपी सरकार लगाएगी तीन गुना टैक्स, आदेश जारी

प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने इस संबंध में कैबिनेट की मंजूरी के बाद उत्तर प्रदेश नगर पालिका (भवन या भूमि या दोनों के वार्षिक मूल्य पर कर) नियमावली-2024 जारी कर दी है। इसके आधार पर अब नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों में भी गृहकर की वसूली होगी। और पढ़ें