जगतपुर थाना क्षेत्र में एक कोचिंग सेंटर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में एक छात्र की मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि छात्र की मौत करंट लगने से हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Raebareli News : कोचिंग सेंटर में संदिग्ध परिस्थितियों में छात्र की मौत, पुलिस ने जांच शुरू की
Aug 11, 2024 10:57
Aug 11, 2024 10:57
यह था मामला
जानकारी के अनुसार जगतपुर कस्बे में पिछले 11 सालों से छात्रों के लिए एक कोचिंग संस्थान संचालित है। यहां कई बैच में करीब 200 बच्चे पढ़ते हैं। आशंका है कि जगतपुर के भीखापुर गांव निवासी 17 वर्षीय छात्र निशांत बाजपेई पुत्र रामू बाजपेई की शनिवार शाम करंट लगने से मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद कोचिंग संस्थान के शिक्षक और छात्र उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
छत पर बेहोश पड़ा था छात्र
इस पूरे मामले पर जब जगतपुर थाना प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कस्बे में पिछले 11 सालों से एक कोचिंग सेंटर चल रहा है। बिल्डिंग के बगल से एलटी बिजली की लाइन गुजरती है। छात्र बच्चों के साथ पढ़ाई कर रहा था। अचानक वह छत पर चला गया। किसी को इसकी जानकारी नहीं हुई। तभी अचानक छत पर तेज आवाज आई तो सभी लोग छत पर गए तो देखा कि छात्र बेहोश पड़ा था। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Also Read
15 Jan 2025 02:01 PM
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाकुंभ और गंगा स्नान को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, “गंगा कोलकाता तक बहती है, जो जहां चाहे, गंगा में डुबकी लगा सकता है। हर स्थान का अपना महत्व है। कल मैं हरिद्वार में था और मकर संक्रांति के अवसर पर डुबकी लगाई।” प्रयागराज जान... और पढ़ें