रायबरेली में बदमाश की पुलिस से मुठभेड़ : पैर में लगी गोली, 40 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं, किसान की हत्या और लूट में था शामिल

पैर में लगी गोली, 40 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं, किसान की हत्या और लूट में था शामिल
UPT | मुठभेड़ के बाद बदमाश के पैर में लगी गोली

Dec 17, 2024 09:55

रायबरेली में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी है। पकड़ा गया बदमाश पिछले दिनों डलमऊ में किसान की निर्मम हत्या के बाद घर में हुई डकैती में वांछित चल रहा था।

Dec 17, 2024 09:55

Raebareli News : रायबरेली में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी है। पकड़ा गया बदमाश पिछले दिनों डलमऊ में किसान की निर्मम हत्या के बाद घर में हुई डकैती में वांछित चल रहा था। 

कानपुर भागने की फिराक में था बदमाश
एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा के मुताबिक बछरांव का रहने वाला बदमाश गुरबख्शगंज और लालगंज के रास्ते कानपुर भागने की फिराक में था। इसी दौरान दाऊदनगर रामपुर मोड पर एसओजी और गुरबख्शगंज पुलिस से बदमाश का आमना-सामना हो गया। पुलिस से बचने के लिए बदमाश ने देशी तमंचे से फायरिंग कर दी। खुद को बचाते हुए पुलिस ने भी आत्मरक्षा में गोली चलाई जो उसके पैर में लगी। बदमाश को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ के बाद पकड़े गए बदमाश राम बहादुर पर कानपुर और औरैया में चालीस से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।

 किसान को बंधकर बनाकर लूट था
8 दिसंबर को डलमऊ थाना क्षेत्र के नरसावा गांव में एक किसान को बंधकर बनाकर लूट लिया गया था। राम बहादुर इसी डकैत गिरोह का छठा सदस्य है, जिसके पांच सदस्य पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।

Also Read

सीएम योगी बोले- शिक्षा विभाग में की 1.60 लाख से अधिक भर्तियां, सपा को दिखाया आईना

17 Dec 2024 03:48 PM

लखनऊ पिछली सरकार की बदनीयती के कारण नहीं मिली नौकरियां : सीएम योगी बोले- शिक्षा विभाग में की 1.60 लाख से अधिक भर्तियां, सपा को दिखाया आईना

सीएम योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा क्षेत्र में की गई भर्तियों का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने अकेले शिक्षा विभाग में 1.60 लाख से अधिक भर्तियां की हैं। इनमें से अधिकांश भर्तियां पिछली सरकारों के कार्यकाल में लंबित पड़ी हुई थीं और उन्हें पूरा करने में उनकी सरकार ने सफलता प्राप... और पढ़ें