Raebareli News : पुलिस चौकी पर अलाव जलाने गए सफाईकर्मी को दरोगा ने पीटा, ये है असली बात...

पुलिस चौकी पर अलाव जलाने गए सफाईकर्मी को दरोगा ने पीटा, ये है असली बात...
UPT | प्रदर्शन करते सफाईकर्मी।

Jan 18, 2025 11:45

महाराजगंज कस्बा स्थित चौकी के पास अलाव जलाने की बात को लेकर नगर पंचायत में तैनात एक सफाईकर्मी के साथ एक दरोगा का विवाद हो गया। आरोप है कि दारोगा ने सफाईकर्मी को लात मार दी और गाली गलौंज भी किया। मामले की जानकारी...

Jan 18, 2025 11:45

Raebareli News : महाराजगंज कस्बा स्थित चौकी के पास अलाव जलाने की बात को लेकर नगर पंचायत में तैनात एक सफाईकर्मी के साथ एक दरोगा का विवाद हो गया। आरोप है कि दारोगा ने सफाईकर्मी को लात मार दी और गाली गलौंज भी किया। मामले की जानकारी होने पर सभी सफाई कर्मचारियों ने कोतवाली पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया और नगर पंचायत महराजगंज कार्यालय पर प्रदर्शन कर धरना दिया। सफाई कर्मचारियों ने दरोगा पर कार्रवाई करने की मांग की है। कहा कि यदि दरोगा पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करेंगे।

ये है पूरा मामला
पीड़ित सफाईकर्मी तुषार ने बताया कि उसने कोतवाली में तहरीर दी है। तुषार ने बताया कि वह नगर पंचायत में सफाईकर्मी है। शुक्रवार की शाम को लगभग 7 बजे उसकी ड्यूटी नगर पंचायत में सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने के लिए लगाई गई थी। कस्बा स्थित पुलिस चौकी पर वह अलाव जला रहा था। वहां मौजूद एसआई देवेंद्र भदोरिया ने कहा कि क्या सड़क पर अलाव जलाओगे, गाड़ी भी जला दोगे। तुषार ने कहा कि रोजाना यहीं पर अलाव जलाया जाता है। इस बात से दरोगा उग्र हो गया और गालियां देते हुए लात मार दी। चौकी पर तैनात एक होमगार्ड के माध्यम से सफाईकर्मी तुषार को कोतवाली भेज दिया गया। मामले की जानकारी जब सभी सफाईकर्मियों को हुई तो वे सभी कोतवाली पहुंचे और दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। पुलिस ने किसी तरह सभी को शांत कराया।

क्या कहती है पुलिस
कोतवाली प्रभारी जगदीश यादव ने बताया कि एसएसआई की गाड़ी चौकी के पास खड़ी थी और सफाईकर्मी ने उसी के पास मिट्टी का तेल डालकर अलाव जला दिया। इस पर आपत्ति दर्ज की गई थी। सीसीटीवी फुटेज निकलवा कर चेक किया जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है।

Also Read

यूपी सहित सात राज्यों के उत्पादों ने बिखेरा जलवा, 2.54 करोड़ रुपये से अधिक की हुई बिक्री

18 Jan 2025 05:58 PM

लखनऊ खादी महोत्सव 2025 : यूपी सहित सात राज्यों के उत्पादों ने बिखेरा जलवा, 2.54 करोड़ रुपये से अधिक की हुई बिक्री

प्रदेश सरकार खादी उत्पादन को आत्मनिर्भरता और भारतीय स्वाभिमान का प्रतीक बनाने की दिशा में बड़े कदम उठा रही है। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित खादी महोत्सव-2025 ने देशभर के लोगों को आकर्षित किया। और पढ़ें