गत 23 दिनों के अंदर हुई 7 लोगों की मौत में एक और मौत का आंकड़ा शामिल हो गया है। सलोन क्षेत्र के ममुनी ग्राम सभा के दांडी गांव में एक और वृद्ध की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग इसे भी सामान्य मौत मान रही है
Raebareli News : रहस्मयी मौत का सिलसिला जारी, एक और जीवनलीला समाप्त हुई
Apr 02, 2024 20:12
Apr 02, 2024 20:12
7 लोगों की रहस्यमय मौत के बाद गांव के अंदर दहशत
गौरतलब है कि बीते 15 दिन के अंदर एक ही परिवार के पांच लोगों के साथ साथ 7 लोगों की रहस्यमय मौत के बाद गांव के अंदर दहशत फैल गई थी। सलोन क्षेत्र के गांव पूरे डंडी का यह मामला हुआ था, जहां पांच लोगों समेत सात लोगों की रहस्यमय बीमारी मौत हो गई थी। मरने वालों की उम्र 50 से 65 के बीच थी। अचानक हो रही मौतों के बाद स्वास्थ विभाग की टीम ने गांव पहुँचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। सलोन क्षेत्र के ममुनी ग्राम सभा स्थित पूरे दांडी गांव में इस प्रकार लगातार हो रही मौतों से लोगों को किसी महामारी की आशंका सता रही है।
Also Read
15 Jan 2025 09:33 AM
परिषद के सचिव संजीव कुमार सिंह ने जानकारी दी कि हर अभ्यर्थी अधिकतम तीन ग्रुप के लिए आवेदन कर सकता है। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए राजकीय, अनुदानित और निजी पॉलीटेक्निक संस्थानों में हेल्प सेंटर भी बनाए गए हैं। यहां जाकर अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। और पढ़ें