Raebareli News : डॉ. भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित

डॉ. भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित
UPT | बाबा साहब की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते महाप्रबंधक

Dec 06, 2024 18:08

आरेडिका के महाप्रबंधक प्रशान्त कुमार मिश्रा ने अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ डॉ. भीमराव अम्बेडकर की चित्र प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजली दी गई ।

Dec 06, 2024 18:08

Raebareli News : आरेडिका रायबरेली में भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर के 69वें महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर एक श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आरेडिका के महाप्रबंधक प्रशान्त कुमार मिश्रा ने अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ डॉ. भीमराव अम्बेडकर की चित्र प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि समारोह
इस अवसर पर महाप्रबंधक महोदय ने अपने सम्बोधन में डॉ. भीमराव अम्बेडकर के जीवन और कार्यों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि बाबा साहब का जीवन न केवल समाज सुधारक के रूप में महत्वपूर्ण था, बल्कि वे जातिवाद उन्मूलक, राष्ट्र नायक और मानवाधिकारों के प्रबल पैरोकार भी थे। उन्होंने समाज के पिछड़े वर्गों के लिए शिक्षा को एक सशक्त उपकरण माना और देश का संविधान बनाकर लोगों को स्वतंत्रता, समानता, और बन्धुता का अधिकार दिलाया।



बाबा साहब की चित्र प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की
एससी, एसटी एसोसिएसन के जनरल सैकेट्ररी देवनाथ निर्मल ने डॉ. अम्बेडकर के जीवन, उनके संघर्षों और उनके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि बाबा साहब न केवल एक महान मानव थे, बल्कि वे स्त्री शिक्षा के प्रबल समर्थक भी थे। उनके बहुआयामी व्यक्तित्व और योगदान ने समाज को एक नई दिशा दी।

ये सभी रहे उपस्थित
इस अवसर पर आरेडिका के पीसीएमई विवके खरे, पीसीईई हरीश चंद्र, पीसीई सत्य प्रकाश यादव, पीसीपीओ रूपेश श्रीवास्तव, एससी, एसटी एसोसिएसन के अन्य सदस्य और कर्मचारी यूनियनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर डॉ. भीमराव अम्बेडकर के योगदान को याद किया और उनके मार्गदर्शन को समाज में फैलाने का संकल्प लिया

Also Read

दुकानों का शटर काटकर चोरी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार, लाखों की कीमत के फोन बरामद

19 Dec 2024 06:30 PM

लखनऊ Lucknow News : दुकानों का शटर काटकर चोरी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार, लाखों की कीमत के फोन बरामद

हजरतगंज पुलिस ने प्रदेश भर में चोरी करने वाले एक गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी दुकानों के शटर काटकर मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी करते थे। और पढ़ें