Raebareli News : विश्व हिंदू परिषद ने किया तुलसी पूजन कार्यक्रम, श्रद्धालुओं को बांटे गए पौधे...

विश्व हिंदू परिषद ने किया तुलसी पूजन कार्यक्रम, श्रद्धालुओं को बांटे गए पौधे...
UPT | तुलसी पूजन कार्यक्रम में उपस्थित लोग।

Dec 25, 2024 16:48

विश्व हिन्दू परिषद के तत्वावधान में प्रान्त मार्ग दर्शक मंडल के सदस्य महंत कृष्ण बिहारी की अगुवाई में बुधवार को नगर के संकटमोचन धाम हनुमान मंदिर पर तुलसी पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें हवन पूजन के बाद प्रसाद...

Dec 25, 2024 16:48

Raebareli News : विश्व हिन्दू परिषद के तत्वावधान में प्रान्त मार्ग दर्शक मंडल के सदस्य महंत कृष्ण बिहारी की अगुवाई में बुधवार को नगर के संकटमोचन धाम हनुमान मंदिर पर तुलसी पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें हवन पूजन के बाद प्रसाद वितरण किया गया। लोगों को तुलसी के पौधे भी बांटे गये। 

तुलसी के पौधे में लक्ष्मी का वास
प्रान्त सह धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुख दिनेश ने बताया कि रोग नाशनी माता तुलसी के पौधे को घर में लगाने एवं नित्य पूजन और सेवन से बिमारियां घर में प्रवेश नहीं करती हैं। तुलसी माता के पौधे पर माता लक्ष्मी का वास होता है। घर में सुख समृद्धि बनी रहती है। जिला सह मंत्री संतोष सोनी ने बताया कि हम सभी सनातनी अपनी संस्कृति एवं संस्कार से दूर होते जा रहे हैं। हम सभी को पश्चात्य संस्कृति से बचना है और सनातनी संस्कृति की रक्षा करनी है।

इन्होंने बढ़ाई कार्यक्रम की शोभा
इस अवसर पर गणेशानंद महाराज महामंडलेश्वर, दिनेश महाराज, विभाग अध्यक्ष राम प्रकाश तिवारी, प्रशान्त नरेश अग्निहोत्री विभाग गौरक्षा प्रमुख, संतोष सोनी जिला सह मंत्री, सुरेश सिंह जिला संयोजक बजरंग दल, आदर्श गुप्ता जिला सह संयोजक बजरंग दल, मेवा लाल भारतीय जिला सेवा प्रमुख, प्रदीप तिवारी जिला गौशाला प्रमुख, अतीत अवस्थी जिला सुरक्षा प्रमुख, विकास सिंघानिया प्रखण्ड बालोपासना प्रमुख राही, गौरव त्रिवेदी नगर संयोजक, अजय तिवारी, मनोज कुमार, शौरभ, भूपेन्द्र, मिनेश आदि मौजूद रहे।

Also Read

यूपी में अब तक 5.71 लाख लोगों की स्क्रीनिंग, 4265 में टीबी की पुष्टि, सीएम योगी करेंगे रिव्यू

26 Dec 2024 07:17 PM

लखनऊ Tuberculosis : यूपी में अब तक 5.71 लाख लोगों की स्क्रीनिंग, 4265 में टीबी की पुष्टि, सीएम योगी करेंगे रिव्यू

टीबी संक्रमण का मुख्य कारण माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरक्यूलोसिस नामक बैक्टीरिया है, जो फेफड़ों को प्रभावित करता है। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के 15 जिलों में चलाए जा रहे इस अभियान को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी 75 जिलों में लागू करने के निर्देश दिए हैं। और पढ़ें