सलोन में उर्स मेले में हुई वारदात : आशनाई के चक्कर में दो युवकों ने तीसरे को चाकुओं से गोदा

आशनाई के चक्कर में दो युवकों ने तीसरे को चाकुओं से गोदा
UPT | थाना सलोन

Nov 17, 2024 10:54

सलोन कस्बे में चल रहे उर्स मेले में दो युवको ने एक अन्य युवक को चाकूओ से हमला करके घायल कर दिया। घायल अवस्था मे युवक को सीएचसी में भर्ती कराया गया।

Nov 17, 2024 10:54

Raebareli News : सलोन कस्बे में चल रहे उर्स मेले में दो युवकों ने एक अन्य युवक पर चाकुओं से हमला कर उसे घायल कर दिया। घायल युवक को सीएचसी में भर्ती कराया गया। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

ये था मामला
शुक्रवार देर रात अकमल हुसैन उर्फ ​​सैफ अली (20) पुत्र माजिद अली नई बाजार मिया साहब का फाटक पर चल रहे उर्स मेले में गया था। पीड़ित के मुताबिक कच्ची मस्जिद निवासी एक नाबालिग और एक अन्य युवक ने उसे घेरकर पकड़ लिया। इसके बाद उन्होंने चाकू निकालकर युवक की पीठ में घोंप दिया और भाग निकले। घटना के दौरान मेले में अफरा-तफरी और भगदड़ का माहौल हो गया। दर्शनार्थियों की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को सीएचसी सलोन में भर्ती कराया।

ये भी पढ़ें : रायबरेली में सिपाही की हैरान करने वाली हरकत : पत्नी को फर्जी नाम से भेजे अश्लील संदेश, केस दर्ज

पुलिस ने मामला दर्ज किया
कोतवाली पुलिस के सूत्रों के अनुसार, आशनाई के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है। घायल युवक का सीएचसी में इलाज चल रहा है। कोतवाली प्रभारी जितेंद्र सिंह का कहना है कि शनिवार को एक पक्ष की तहरीर के आधार पर एक नाबालिग आरोपी को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें : Raebareli News : धान पीटने गया था परिवार, घर में अकेली बेटी ने लगा लिया फंदा, जानें क्या है हकीकत

Also Read

सरकारी और निजी अस्पतालों में अग्नि सुरक्षा की समीक्षा, अफसरों ने दिए सख्त निर्देश

17 Nov 2024 05:20 PM

लखीमपुर खीरी Lakhimpur Kheri News : सरकारी और निजी अस्पतालों में अग्नि सुरक्षा की समीक्षा, अफसरों ने दिए सख्त निर्देश

जिलेभर में सरकारी और निजी अस्पतालों में अग्नि सुरक्षा और विद्युत सुरक्षा के इंतजामों की जांच के लिए रविवार को प्रशासनिक टीम ने निरीक्षण किया। और पढ़ें