यूपी में गरज रहे बुलडोजर पर बुधवार को सर्वोच्च अदालत यानि सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया। सुप्रीम फैसले पर अब अलग अलग प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी है।
बुलडोजर एक्शन पर नहीं चलेगी मनमानी : शिया धर्म गुरु बोले- फैसले ने साबित किया न्यायपालिका पर रखना चाहिए भरोसा
Nov 13, 2024 15:23
Nov 13, 2024 15:23
शिया धर्मगुरु ने सुप्रीम कोर्ट का अदा किया शुक्रिया
ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव और शिया धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास ने भी बुलडोजर एक्शन पर आए फैसले को लेकर अपना बयान जारी किया। मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि इस फैसले का हम भरपूर तरीके से स्वागत करते हैं। यह फैसला एक बेहतरीन फैसला है क्योंकि जिस तरीके से लोग परेशान थे कि घरों को बुलडोजर के जरिए से गिराया जा रहा था और पूरी बस्तियों को उजाड़ा जाता था, वह सही नहीं है। मौलाना ने कहा कि लोग इधर से उधर छत नहीं होने की वजह से भटक रहे थे। लेकिन, आज के फैसले ने यह साबित कर दिया कि हमें अपनी न्यायपालिका पर पूरा भरोसा रखना चाहिए।
भारतीय जनता पार्टी ने किया स्वागत
वहीं भाजपा ने सुप्रीम कोर्ट के बुलडोजर एक्शन पर आए फैसले का स्वागत किया। पार्टी प्रवक्ता हीरो वाजपेई ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का जो फैसला आया है हम उसका स्वागत करते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कार्यपालिका को निर्देशित किया है नियमों का पालन करना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि नियमों के तहत कार्रवाई करनी चाहिए, यह उन राजनीतिक दलों के लिए भी आईना है जो बुलडोजर एक्शन पर सवाल खड़े करते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि नियमों के अंतर्गत कार्रवाई की जा सकती है। नियमों का पालन किया जाना जरूरी है।
Also Read
22 Nov 2024 11:57 PM
उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती शनिवार को होगी। इसके पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने कार्यकर्ताओं से सचेत रहने की अपील की... और पढ़ें