Lucknow News : पूर्व आईएएस अफसर से एक करोड़ की ठगी, शराब की दुकान दिलाने के नाम पर थमाया फर्जी लाइसेंस

पूर्व आईएएस अफसर से एक करोड़ की ठगी, शराब की दुकान दिलाने के नाम पर थमाया फर्जी लाइसेंस
UPT | Gomtinagar Police station

Oct 23, 2024 17:56

ठगों ने न सिर्फ दुकान का झांसा दिया, बल्कि पूर्व आईएएस अफसर के बेटे के पारिवारिक मुकदमे में भी पैरवी करने का वादा किया और इसके लिए भी रुपये ठग लिए। आरोपी ने पुलिस विभाग में बड़ी पकड़ होने का दावा करते हुए कहा कि वह किसी के खिलाफ मुकदमा लिखवा सकता है और उसे खत्म भी करा सकता है।

Oct 23, 2024 17:56

Lucknow News : गोमतीनगर में ठगी का बड़ा मामला सामने आया है, जिसमें एक पूर्व आईएएस अधिकारी से एक करोड़ रुपये की ठगी की गई है। ठग दंपती ने पूर्व प्रशासनिक अधिकारी हरि प्रसाद सिंह को शराब की दुकान दिलाने का झांसा देकर 73 लाख रुपये नकद और 22.62 लाख रुपये का चेक ठग लिया। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ठगों ने पुलिस-प्रशासन में पैठ होने का किया दावा
हरि प्रसाद सिंह वर्ष 2017 में उत्तर प्रदेश सरकार में विशेष सचिव के पद से रिटायर हुए हैं। उन्होंने गोमती नगर थाना में इस घटना की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि ठगों ने खुद को पुलिस अधिकारी और शराब कारोबार में माहिर बताया। आरोपी राकेश शर्मा और उसकी पत्नी शकुंतला शर्मा ने पुलिस-प्रशासन और आबकारी विभाग में अपनी पकड़ होने का दावा किया और शराब की दुकानें दिलाने का झांसा दिया।



शराब की दुकान दिलाने का झांसा
ठग दंपती ने पूर्व आईएएस को यह विश्वास दिलाया कि वे उन्हें तीन शराब की दुकानें दिलवा देंगे। इनमें से दो दुकानें शाहनजफ रोड और एक वृंदावन योजना रायबरेली रोड पर होंगी। इसके लिए उन्होंने 5 मई 2024 से 30 सितंबर 2024 के बीच आवेदन और आवंटन के नाम पर 22.62 लाख रुपये का चेक और 75.50 लाख रुपये नकद लिए।

बेटे के पारिवारिक मुकदमे में भी ठगी
ठगों ने न सिर्फ दुकान का झांसा दिया, बल्कि पूर्व आईएएस अफसर के बेटे के पारिवारिक मुकदमे में भी पैरवी करने का वादा किया और इसके लिए भी रुपये ठग लिए। आरोपी ने पुलिस विभाग में बड़ी पकड़ होने का दावा करते हुए कहा कि वह किसी के खिलाफ मुकदमा लिखवा सकता है और उसे खत्म भी करा सकता है।

फर्जी लाइसेंस की फोटो कॉपी थमाई
जब पूर्व आईएएस को ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने आरोपी दंपती से अपनी रकम वापस मांगी। इस पर आरोपी टालमटोल करने लगे। जब उन्होंने दुकान के एग्रीमेंट की मांग की, तो उन्हें फर्जी लाइसेंस की फोटो कॉपी थमा दी गई। रकम वापस मांगने पर ठगों ने उन्हें फर्जी मुकदमे में फंसाने और जेल भिजवाने की धमकी दी।

पुलिस ने जांच की शुरू
गोमतीनगर इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी ने बताया कि पूर्व विशेष सचिव की शिकायत पर आरोपी दंपती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही ठगी का खुलासा कर दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Also Read

भूपेंद्र चौधरी बोले- संवैधानिक व्यवस्था वाला एकमात्र सियासी दल

23 Oct 2024 07:54 PM

लखनऊ भाजपा में प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी को लेकर नेता पैरवी में जुटे : भूपेंद्र चौधरी बोले- संवैधानिक व्यवस्था वाला एकमात्र सियासी दल

प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने कहा कि संगठन चुनाव की प्रारंभिक तैयारियों के लिए ये बैठक हुई है। इसके साथ ही चुनाव की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गई है। प्रदेश की कार्यशाला 28 अक्टूबर को लखनऊ में आयोजित की जाएगी। जिला स्तर पर 5 नवंबर को कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। और पढ़ें