Road Accident : बीबीडी इलाके में लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो सवार पत्नी की मौत, पति गंभीर

बीबीडी इलाके में लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो सवार पत्नी की मौत, पति गंभीर
UPT | लखनऊ अयोध्या हाईवे पर हादसा

Dec 08, 2024 11:32

मृतका की पहचान 45 वर्षीय खुशबू के रूप में हुई है। उनके पति 48 वर्षीय रवि प्रताप सिंह को गंभीर चोटें आई हैं और उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि दंपती गोरखपुर जनपद के खजनी पोस्ट स्थित हरनी गांव के रहने वाले हैं।

Dec 08, 2024 11:32

Lucknow News : थाना बीबीडी के तिवारीगंज चौराहे के पास लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर रविवार तड़के अज्ञात वाहन ने तेज रफ्तार स्कॉर्पियो को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि स्कॉर्पियो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना में गोरखपुर के एक दंपती की गाड़ी के परखचे उड़ गए। पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति की हालत गंभीर बनी हुई है। 

पति की हालत नाजुक
घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस को तुरंत सूचना दी गई। बीबीडी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया। जहां महिला को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि पति की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना परिजनों को दी गई है।



गोरखपुर के हरनी गांव निवासी है परिवार
मृतका की पहचान 45 वर्षीय खुशबू के रूप में हुई है। उनके पति 48 वर्षीय रवि प्रताप सिंह को गंभीर चोटें आई हैं और उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि दंपती गोरखपुर जनपद के खजनी पोस्ट स्थित हरनी गांव के रहने वाले हैं। घटना के समय दोनों किसी निजी कार्य के लिए हाईवे से गुजर रहे थे।

तिवारीगंज चौराहे के करीब हुआ हादसा
यह हादसा तिवारीगंज चौराहे के पास हुआ। यह क्षेत्र हाईवे का व्यस्ततम हिस्सा है, जहां पहले भी कई सड़क हादसे हो चुके हैं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अज्ञात वाहन ने स्कॉर्पियो को पीछे से जोरदार टक्कर मारी और तेज रफ्तार में फरार हो गया। खुशबू की मौत की खबर से परिवार में शोक की लहर है। पुलिस ने शव को पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया है। घटना को लेकर मामला दर्ज किया गया है। अज्ञात वाहन का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद ली जाएगी।
 

Also Read

प्रबंधन कर रहा अभियंताओं-कर्मचारियों का उत्पीड़न! बढ़ रहा आक्रोश, सीएम योगी से हस्तक्षेप की अपील

27 Dec 2024 07:27 AM

लखनऊ UPPCL : प्रबंधन कर रहा अभियंताओं-कर्मचारियों का उत्पीड़न! बढ़ रहा आक्रोश, सीएम योगी से हस्तक्षेप की अपील

यूपीपीसीएल में अभियंताओं के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई होने को विभिन्न संगठनों ने उत्पीड़न करार दिया है। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले कई संगठनों ने सीएम योगी आदित्यनाथ से इसकी शिकायत की हैं। वहीं उत्तर प्रदेश पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन ने भी कार्रवाई को गलत करार ... और पढ़ें