Lucknow News : परिवार संग छत पर सो रहे स्टील व्यापारी के घर लाखों की चोरी, पुलिस कर रही जांच

परिवार संग छत पर सो रहे स्टील व्यापारी के घर लाखों की चोरी, पुलिस कर रही जांच
UPT | बिखरा हुआ सामान

Apr 30, 2024 20:32

राजधानी लखनऊ में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं शहर हो या गांव हर जगह चोरों ने आतंक मचा के रखा हुआ है..

Apr 30, 2024 20:32

Lucknow : भले ही राजधानी लखनऊ की पुलिस अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने की बात कर अपनी पीठ थपथपाती हो लेकिन हकीकत के आईने में जो तस्वीर निकाल कर आती है वह कुछ और ही है। लखनऊ में ग्रामीण हो या शहरी क्षेत्र दोनों ही जगह चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं।

क्या है पूरा मामला- राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मऊ गांव में स्टील व्यापारी के घर लाखों रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। जिस वक्त यह घटना हुई व्यापारी अपने परिवार के साथ छत पर सो रहा था। व्यापारी की जानकारी देते हुए बताया कि वह परिवार संग छत पर सो रहा था रात करीब 2:30 बजे जब वह नीचे आया तो उसने देखा कि घर का मेन डोर खुला हुआ है और सामान भी बिखरा पड़ा है।

जांच में जुटी पुलिस- पीड़ित स्टील व्यापारी ने चोरी की घटना की शिकायत मोहनलालगंज कोतवाली में दर्ज कराई है इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया कि छठ के रास्ते कर घर में घुसे और सारा सामान चुरा ले गए फिलहाल पीड़ित की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है जल्द ही अपराधी पुलिस के शिकंजे में होंगे।

Also Read

हुसैनाबाद म्यूजियम में दिखेगी कला-संस्कृति की झलक, भूल-भुलैया स्टाइल मेज गेम बनेगा आकर्षण का केंद्र

19 Sep 2024 09:08 PM

लखनऊ Lucknow News : हुसैनाबाद म्यूजियम में दिखेगी कला-संस्कृति की झलक, भूल-भुलैया स्टाइल मेज गेम बनेगा आकर्षण का केंद्र

राजधानी के हुसैनाबाद में बनाये जा रहे म्यूजियम में एक ओर लखनऊ की कला और संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। वहीं, दूसरी तरफ इमामबाड़े की भूल-भुलैया की तर्ज पर डिजाइन किया गया इंटरैक्टिव मेज-गेम पर्यटकों को आकर्षित करेगा। और पढ़ें