Lucknow News : सपा के फ्रंटल संगठन मतदाता सूची में नाम बढ़ाने को लेकर विधानसभा क्षेत्रों में सक्रिय, की जा रही समीक्षा

सपा के फ्रंटल संगठन मतदाता सूची में नाम बढ़ाने को लेकर विधानसभा क्षेत्रों में सक्रिय, की जा रही समीक्षा
UPT | जिला कार्यालय पर लोहिया वाहिनी की बैठक

Sep 23, 2024 19:45

समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में अपने फ्रांटलो को धार देने में जुट गई है। सपा के लखनऊ जिला कार्यालय पर महिला सभा की बैठक के बाद आज लोहिया वाहिनी की बैठक बुलाई गई।

Sep 23, 2024 19:45

Lucknow News : उत्तर प्रदेश में होने वाले दस सीटों पर उपचुनाव से पहले समाजवादी पार्टी सिलिलसेवार तरीके से अपने फ्रंटल को धार देने में जुट गई है। सोमवार को पार्टी के कैसरबाग स्तिथ ज़िला कार्यालय पर समाजवादी लोहिया वाहिनी की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष शशिलेंद्र यादव ने किया। 
 
जिलाध्यक्ष ने कार्यक्रताओं को दिए निर्देश
जिला कार्यालय पर आयोजित मासिक बैठक का संचालन लोहिया वाहिनी के मीडिया प्रभारी शिवम यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जयसिंह ‘जयन्त’, जिला महासचिव शब्बीर अहमद खान, जिला उपाध्यक्ष/जिला निर्वाचन प्रभारी टी.बी सिंह, जिला उपाध्यक्ष इब्राहीम मंसूरी, शगीर अहमद मौजूद रहे हैं। बैठक को सम्बोधित करते हुए लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष शशिलेंद्र यादव ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा चल रहे 20 अगस्त 2024 से 18 अक्टूबर 2024 तक मतदाता सूची में नाम बढ़ाने, नामों में संशोधन एवं गलत नामों को कटवाने हेतु लोहिया वाहिनी के सभी पदाधिकारी अपनी-अपनी विधानसभाओं में काम करें। साथ ही प्रत्येक माह लोहिया वाहिनी के विधानसभा अध्यक्ष द्वारा अपनी विधानसभाओं में मासिक बैठकें आयोजित करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि युवाओं की भागीदारी ही 2027 में समाजवादी सरकार बनाने में अहम भूमिका निभायेगी।   


 
लोहिया वाहिनी के दर्जनों पदाधिकारी रहे मौजूद
 
बैठक में मुख्य रूप से लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव धर्मवीर पासवान, महासचिव सरोज रावत, रजनीश सिंह, रेशब खान, गोविन्द यादव, मनीश रावत, रामबहादुर, मो0 अतीक, अनुज यादव, मिथिलेश कुमार गौतम, हरीश पाल, अजय शर्मा, नागेन्द्र सिंह लोधी, आशीष रावत, अनूप रावत, अतुल यादव, अखिलेश कुमार रावत, उमेष कुमार वर्मा, सुनील यादव, सर्वजीत यादव, आकाश यादव माही, मोहित यादव, उर्मिला रावत, अनूप कुमार यादव, सुधीर यादव, रूस्तम यादव, अरविन्द यादव, राहुल, सचिन यादव, शुऐब, राजवीर बृजेश यादव, मुदित यादव, दीपक, त्रिभुवन यादव, नीरज यादव, गुड्डू यादव, अनुराग यादव, अमित यादव, मो0 महफूज, सुभाष कुमार यादव, पवन यादव, जे0के0 शुक्ला, विनोद कुमार रावत, आशीष रावत एवं आशीष राजपूत के साथ अन्य लोहिया वाहिनी के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Also Read

आईएएस उमेश प्रताप सिंह विशेष सचिव भूतल खनिज से विशेष सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण बनाए गए

23 Sep 2024 10:58 PM

लखनऊ यूपी में पांच आईएएस अधिकारियों के तबादले : आईएएस उमेश प्रताप सिंह विशेष सचिव भूतल खनिज से विशेष सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण बनाए गए

अंबेडकरनगर की मुख्य विकास अधिकारी प्रनत ऐश्वर्य को विशेष सचिव, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग व संयुक्त प्रबंध निदेशक, जल निगम (ग्रामीण) के पद पर तैनाती दी गई है। और पढ़ें