यूपी में रिक्त नौ विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के मतदान की तारीख नजदीक आते ही सियासी पारा गरमाता जा रहा है।
UP By-Election : समाजवादी पार्टी ने उपचुनाव के लिए जारी किए नंबर, कहा- समस्या दिखे तो फोन करें
Nov 18, 2024 10:46
Nov 18, 2024 10:46
ये दस नंबर किए जारी
समाजवादी पार्टी ने नंबर जारी करते हुए कहा कि यूपी विधानसभा उपचुनाव के दौरान किसी भी तरह की समस्या के निस्तारण के लिए पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं। सपा ने 9151030151, 9151030159, 9151030152, 7311155740, 9151030153, 7311155741, 9151030154, 7311155742, 9151030156, 7311155744, नंबर जारी किए हैं।
यूपी की इन नौ सीटों पर उपचुनाव
उत्तर प्रदेश में मैनपुरी की करहल, कानपुर की सीसामऊ, मुरादाबाद की कुंदरकी, गाजियाबाद की सदर, प्रयागराज की फूलपुर, मिर्जापुर की मझवां, अंबेडकरनगर की कटेहरी, अलीगढ़ की खैर और मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं। चुनाव आयोग ने कोर्ट में दाखिल याचिका के कारण अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव की घोषणा नहीं की है।
आज शाम थम जाएगा प्रचार
यूपी में विधानसभा उपचुनाव के लिए सोमवार को प्रचार का अंतिम दिन है। आज शाम 6 बजे के बाद प्रचार बंद हो जाएगा। उपचुनाव के लिए बुधवार 20 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। नतीजे शनिवार 23 नवंबर को आएंगे।
Also Read
18 Nov 2024 09:25 PM
लखनऊ विकास प्राधिकरण का शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान जारी है। लगातार कई इलाकों में एलडीए की ओर से कार्रवाई की जा रही है। और पढ़ें