संभल हिंसा पर सपा ने रखी रिपोर्ट : अखिलेश यादव बोले- भाजपा ने अफसरों के जरिए कराया दंगा, सीएम योगी बीजेपी के सदस्य नहीं

अखिलेश यादव बोले- भाजपा ने अफसरों के जरिए कराया दंगा, सीएम योगी बीजेपी के सदस्य नहीं
UPT | अखिलेश यादव।

Jan 07, 2025 18:02

समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को संभल हिंसा पर अपनी जांच रिपोर्ट जारी। इसमें कहा गया कि भाजपा ने सुनियोजित तरीके से दंगा कराकर हिन्दू और मुस्लिम के बीच खाई पैदा करने की कोशिश की है।

Jan 07, 2025 18:02

Lucknow News : समाजवादी पार्टी (सपा) ने मंगलवार को संभल हिंसा पर अपनी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की। रिपोर्ट में दावा किया गया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने योजनाबद्ध तरीके से दंगा भड़काकर हिंदू और मुस्लिम समुदायों के बीच खाई पैदा करने का प्रयास किया। भाजपा के कुछ उदंड कार्यकर्ताओं ने उत्तेजक नारेबाजी कर माहौल को बिगाड़ा। साम्प्र​दायिक तनाव पैदा करके दंगा कराया ताकि अपनी राजनीतिक रोटी सेंक सके। यूपी विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेयने सपा प्रमुख अखिलेश यादव की मौजूदगी में ये बात कहीं।

संभल में सरकार ने कराया दंगा
अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत में आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने जानबूझकर अफसरों के जरिए दंगा कराया। उन्होंने सवाल उठाया कि सरकार को सर्वे में इतनी जल्दी क्यों थी और वरशिप एक्ट का पालन क्यों नहीं किया गया। अखिलेश ने कहा कि संभल में लोग दंगे के कारण नहीं, बल्कि पुलिस की गोली से मारे गए। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह दरार वादी और हृदयहीन पार्टी है। इनके लिए इंसान की कोई अहमियत नहीं है। इस सरकार में न्याय मिलना असंभव है। भाजपा के दो पड़ले है। एक पीडीए पर अन्याय है और दूसरा भ्रष्टाचार। इसे छिपाने के लिए संभल जैसी घटनाएं हो रही हैं। इन्हीं के सरकार के लोग एक दूसरे पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हैं। चुनाव में वोटों की लूट कराते हैं। फिर उस लूट को छुपाने के लिए ये लोग संभल जैसी घटना करवाते हैं।



​​​​​​​मुख्यमंत्री योगी भाजपा के सदस्य नहीं
अखिलेश यादव ने दावा किया कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भारतीय जनता पार्टी के सदस्य नहीं हैं। उन्होंने भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर के एक बयान का हवाला देते हुए यह बात कही। हालांकि, उन्होंने गुर्जर का नाम लिए बिना कहा कि भाजपा के एक विधायक के अनुसार, प्रदेश में प्रतिदिन 50 हजार गायें काटी जा रही हैं। अखिलेश ने सवाल उठाया कि या तो विधायक का बयान गलत है या फिर यह आंकड़ा सच है। इस  मामले में हमारे सनातनी मुख्यमंत्री क्या कर रहे हैं।

मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर कसा तंज
मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तीखा तंज कसा। उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर में अब तक का सबसे साफ-सुथरा चुनाव होने जा रहा है। अखिलेश ने मीडिया से अपील की कि वे वहां कैमरे लेकर जाएं, ताकि यह सामने आ सके कि चुनाव वास्तव में कैसे कराए जाते हैं। उन्होंने हाल ही में हुई नौ विधानसभा सीटों के उपचुनाव का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि प्रशासन की मदद से मतदाताओं को वोट डालने से रोका गया था। बूथों पर पुलिस बल तैनात कर लोगों को मतदान करने से वंचित रखा गया।

Also Read

बोलीं- 'अच्छे दिन' के लिए संकीर्ण राजनीति को त्यागकर देशहित पर ध्यान दें

8 Jan 2025 03:32 PM

लखनऊ मायावती ने GDP आंकड़ों पर साधा निशाना : बोलीं- 'अच्छे दिन' के लिए संकीर्ण राजनीति को त्यागकर देशहित पर ध्यान दें

सरकार द्वारा मंगलवार को जारी किए गए जीडीपी के आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2024-25 में भारत की अर्थव्यवस्था 6.4% की दर से बढ़ने का अनुमान है... और पढ़ें