सीनियर महिला टी-20 ट्रॉफी : इंद्राणी की शानदार बल्लेबाजी से रेलवे ने चंडीगढ़ को 58 रनों से हराया

इंद्राणी की शानदार बल्लेबाजी से रेलवे ने चंडीगढ़ को 58 रनों से हराया
UPT | सीनियर महिला टी-20 ट्रॉफी।

Oct 26, 2024 17:55

अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में सीनियर महिला टी-20 ट्रॉफी के लीग मैच में शनिवार को रेलवे ने चंडीगढ़ को 58 रन से हराकर बढ़त बना ली।

Oct 26, 2024 17:55

Short Highlights
  • केरल ने हरियाणा को 20 रनों से दी मात
  • सलामी बल्लेबाज शानी पहली बॉल पर आउट 
Luckknow News : अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में सीनियर महिला टी-20 ट्रॉफी के लीग मैच में शनिवार को रेलवे ने चंडीगढ़ को 58 रन से हराकर बढ़त बना ली। इस मैच में रेलवे की बल्लेबाज इंद्राणी राव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 49 रन बनाए। वहीं दूसरे मैच में केरल ने हरियाणा को 20 रन से मात देकर बढ़त बना ली। केरल की बल्लेबाज अक्षय ने शानदार 60 रन बनाए।

केरल की सलामी बल्लेबाज पहली गेंद पर आउट
निर्धारित 20 ओवर के मैच में केरल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 125 रन बनाए। शुरुआत बहुत खराब रही। सलामी बल्लेबाज शानी पहली ही बॉल पर आउट हो गयीं। वहीं दृश्य मात्र छह रन बनाकर आउट हो गयीं। अक्षय ने संभल कर खेलना शुरू किया और 66 बॉल पर 60 रन बनाएं। जबकि अनन्या ने 24 रन का योगदान दिया। वहीं हरियाणा की टीम ने 105 रन बनाकर ही आउट हो गयीं और केरल ने 20 रन से मैच को जीत लिया। अपनी टीम में भावना ने सबसे अधिक 30 रन बनाए।



95 रनों पर सिमटी चंडीगढ़
वहीं दूसरे मैच में रेलवे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 153 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज नुजहत परवीन ने 29 रन का योगदान दिया। वहीं इंद्राणी ने 49 रन बनाए। मोना ने 36 रन का योगदान दिया। वहीं चंडीगढ़ की टीम पांच विकेट गवांकर निर्धारित 20 ओवर में मात्र 95 रन ही बना सकी और रेलवे ने इस मैच को 58 रन से जीत लिया।
 

Also Read

नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, बहला-फुसलाकर किशोरी को ले गया था अपने घर

26 Oct 2024 07:45 PM

लखनऊ Lucknow Crime : नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, बहला-फुसलाकर किशोरी को ले गया था अपने घर

काकोरी थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। और पढ़ें