एसजीपीजीआई : आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, बढ़ा हुआ वेतन लागू करने की मांग

आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, बढ़ा हुआ वेतन लागू करने की मांग
UPT | संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज।

Sep 17, 2024 14:39

एसजीपीजीआई में मंगलवार को संविदा कर्मियों ने बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया। करीब 250 संविदा कर्मचारियों ने प्रशासनिक भवन के सामने इकट्ठा होकर पीजीआई प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

Sep 17, 2024 14:39

Lucknow News : संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसजीपीजीआई) में मंगलवार को संविदा कर्मियों ने बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया। करीब 250 संविदा कर्मचारियों ने प्रशासनिक भवन के सामने इकट्ठा होकर पीजीआई प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने बढ़ाए गए मानदेय को तुरंत लागू करने की मांग की। कर्मचारियों का आरोप है कि करीब 4 साल बाद पहली बार उनके मानदेय में बढ़ोतरी का आदेश हुआ था, लेकिन उसे अचानक रोक दिया गया। इससे कर्मचारियों में भारी आक्रोश है।

क्या है पूरा मामला
अगस्त महीने में हुई गवर्निंग बॉडी की बैठक में संविदा कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि का प्रस्ताव पारित किया गया था, जिसे 1 अगस्त से लागू किया जाना था। इसके बावजूद 3 सितंबर को अचानक संस्थान के निदेशक ने इस आदेश को रोकने का फैसला जारी कर दिया। इस फैसले से नाराज संविदा कर्मियों ने प्रदर्शन का रास्ता अपनाया और कामकाज ठप कर दिया। प्रदर्शनकारी कर्मचारियों का कहना है कि इससे पहले एसजीपीजीआई के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने राज्यपाल, मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव को भी पत्र भेज कर अपनी पीड़ा बताई थी। लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। 

कर्मचारियों का आरोप
प्रदर्शनकारी कर्मचारियों का कहना है कि कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर मरीजों की सेवा की और संस्थान के हर आदेश का पालन किया। लेकिन, कई सालों बाद उनके वेतन में की गई बढ़ोतरी को अचानक रोक दिया गया, जिससे उनमें आक्रोश फैल गया है। कर्मचारियों ने कहा कि उन्हें पहले ही इस हड़ताल के बारे में जानकारी दी गई थी, पर संस्थान प्रशासन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।

प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी
संविदा कर्मियों में डाटा इंट्री ऑपरेटर, पेशेंट हेल्पर और अटेंडेंट सहित 13 विभिन्न संवर्गों के कर्मचारी शामिल हैं। उनका कहना है कि वे तब तक प्रदर्शन जारी रखेंगे जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं की जातीं और बढ़ाया गया वेतन लागू नहीं होता। संस्थान प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन कर्मचारियों की मांगों को लेकर प्रशासन पर दबाव बढ़ता जा रहा है।

Also Read

खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाएं, उद्यमिता को मिले बढ़ावा

19 Sep 2024 10:33 AM

लखनऊ डिप्टी सीएम केशव मौर्य का निर्देश : खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाएं, उद्यमिता को मिले बढ़ावा

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रदेश में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। और पढ़ें