शिवपाल यादव ने कहा कि हमें गच्चा नहीं मिला है। माता प्रसाद पांडेय बहुत वरिष्ठ सदस्य हैं। हम लोग समाजवादी हैं। उन्होंने कहा कि जब आपने गच्चा दिया तो प्रदेश के चुनाव में पीछे रह गए। समाजवादी पार्टी आगे हो गई। आप देख लेना 2027 में समाजवादी पार्टी फिर से आगे रहेगी।
आपके डिप्टी सीएम गच्चा देंगे : शिवपाल यादव ने सीएम योगी को चेताया, अखिलेश यादव हुए नाराज
Jul 31, 2024 00:45
Jul 31, 2024 00:45
सीएम योगी ने माता प्रसाद पांडेय को दी बधाई, फिर कही ये बात
विधानसभा में मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने प्रश्नकाल में विभिन्न सवालों का जवाब देते हुए सपा पर तंज कसा। वहीं विधानसभा में नेता विपक्ष बनाए जाने के बाद माता प्रसाद पांडेय ने सीएम योगी से महिला अपराधों को लेकर सवाल पूछा। इस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहले उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि आपके चयन के लिए मैं आपको बधाई देता हूं। वो अलग विषय है कि आपने चाचा (शिवपाल यादव) को गच्चा दे ही दिया। चाचा बेचारे हमेशा ही ऐसे ही मार खा जाते हैं। उनकी नियति ही ऐसी है क्योंकि भतीजा हमेशा भयभीत रहता है, लेकिन आप सदन के वरिष्ठ सदस्य हैं, आपका मैं सम्मान करता हूं।
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और शिवपाल यादव की बातचीत के दौरान लगे ठहाके
इसके बाद शिवपाल यादव जब इसका जवाब देने उठे तो उन्होंने महिला कॉन्स्टेबल भर्ती का जिक्र किया। इस पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने उन्हें टोकते हुए कहा कि ये प्रश्न पहले हो चुका है। इसके बाद तीन प्रश्न हो गए हैं। उन्होंने शिवपाल यादव को प्रश्नकाल के बाद इस पर बोलने को कहा। इस पर शिवपाल यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उनकी ओर इशारा किया था, मेरा नाम भी लिया है। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आपको बहुत लेट ध्यान आया। इस पर शिवपाल यादव ने कहा कि मुझे तभी से ध्यान था। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने हंसते हुए कहा कि आप अभी तक कहां थे। इस पर सदन में ठहाके गूंज उठे। शिवपाल यादव ने कहा कि अपने समय नहीं दिया। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा आप खड़े होते तो मैं समय दे देता। मैं सोच रहा था आप उठोगे। लेकिन, आप उठे नहीं। इस पर शिवपाल यादव ने कहा कि आपने हमारी तरफ देखा नहीं, इसके बाद सदन में फिर ठहाके गूंज उठे। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हमारी कहीं पर निगाहें कहीं पर निशाना है। इसलिए मैंने जानबूझकर आपकी ओर नहीं देखा।
शिवपाल यादव के गच्चा देने की बात कहते ही मुस्कुराने लगे सीएम योगी
इसके बाद शिवपाल यादव ने कहा कि हमें गच्चा नहीं मिला है। माता प्रसाद पांडेय बहुत वरिष्ठ सदस्य हैं। हम लोग समाजवादी हैं। उन्होंने सदन में अब तक अपने बैठने की सीट का हवाला देते हुए कहा कि हम पहले पीछे बैठते थे, उसके बाद नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी की बगल में आ गए तो गच्चा हमें नहीं मिला। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने हंसते हुए उन्हें आगे के लिए बधाई दी। इसके बाद शिवपाल यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर देखते हुए कहा कि हम तीन वर्ष तक आपके संपर्क में रहे, गच्चा तो आपने हमें दिया है। इस पर सदन में फिर ठहाके गूंज उठे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चेहरे पर भी हंसी आ गई।
केशव प्रसाद मौर्य पर था शिवपाल यादव का निशाना!
शिवपाल यादव ने कहा कि जब आपने गच्चा दिया तो प्रदेश के चुनाव में पीछे रह गए। समाजवादी पार्टी आगे हो गई। आप देख लेना 2027 में समाजवादी पार्टी फिर से आगे रहेगी और आपके जो डिप्टी चीफ मिनिस्टर हैं, वह आपको फिर गच्चा देंगे। शिवपाल यादव का इशारा केशव प्रसाद मौर्य की ओर था। उनकी सरकार में असंतोष को लेकर काफी चर्चा है। शिवपाल यादव ने इससे पहले सोमवार को विधानभवन में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि केशव प्रसाद मौर्य केवल बड़बोले मंत्री हैं। उनके पास कोई काम नहीं हैं। केशव अपना विभाग ठीक से नहीं चला पा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने उनको केवल झुनझुना पकड़ा दिया है। केशव प्रसाद मौर्य लखनऊ से दिल्ली और दिल्ली से लखनऊ की करते रहते हैं। इस पूरे प्रकरण को लेकर दिल्ली में लोकसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने पहुंचे अखिलेश यादव से जब मीडिया ने सवाल पूछा तो उन्होंने नाराजगी भरे लहजे में कहा, मैंने कोई गच्चा नहीं दिया है। उन्होंने दिल्ली को गच्चा दिया है।
सीएम योगी ने शिवपाल यादव को इसलिए कही गच्चा मिलने की बात
दरअसल यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष को लेकर शिवपाल सिंह यादव, रामअचल राजभर और इंद्रजीत सरोज के नाम चर्चा में थे। अखिलेश यादव के पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) फॉर्मूले के तहत ये नाम काफी चर्चा में थे। अखिलेश यादव ने इस संबंध में पार्टी विधायकों के साथ बैठक भी की, जिस पर सभी ने इसका निर्णय उन पर छोड़ दिया। इसके बाद अखिलेश यादव ने चौंकाने वाले वाला फैसला करके ब्राह्मण कार्ड खेलते हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय को इसकी जिम्मेदारी सौंप दी। इसे लेकर भाजपा ने अखिलेश यादव पर तंज भी कसा। इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिवपाल यादव को गच्चा मिलने की बात कही।
Also Read
22 Nov 2024 05:20 PM
सीएम योगी के निर्देश पर राज्य में लंबित क्षतिपूर्ति मामलों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करने के आदेश जारी किए गए हैं। इस पहल के तहत रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान कोष योजना के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में 50 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। और पढ़ें