यूपी को मिली बड़ी सफलता : श्रावस्ती का जमुनहा विकासखंड डेल्टा रैंकिंग में टॉप पर, सीएम योगी ने दी बधाई

श्रावस्ती का जमुनहा विकासखंड डेल्टा रैंकिंग में टॉप पर, सीएम योगी ने दी बधाई
UPT | श्रावस्ती का जमुनहा विकासखंड डेल्टा रैंकिंग में टॉप पर।

Aug 24, 2024 21:42

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की योजनाओं और प्रयासों का असर साफ नजर आ रहा है। नीति आयोग द्वारा जारी आकांक्षात्मक विकासखंडों की त्रैमासिक डेल्टा रैंकिंग में श्रावस्ती जिले का जमुनहा विकासखंड ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है...

Aug 24, 2024 21:42

Lucknow News : उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की योजनाओं और प्रयासों का असर साफ नजर आ रहा है। नीति आयोग द्वारा जारी आकांक्षात्मक विकासखंडों की त्रैमासिक डेल्टा रैंकिंग में श्रावस्ती जिले का जमुनहा विकासखंड ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है और ओवर ऑल टॉप रैंक हासिल की है। इसके साथ ही जोन-2 उत्तर भारत की रैंकिंग में हरदोई का संडीला विकासखंड पहले स्थान पर रहा, जबकि अमेठी का जगदीशपुर विकासखंड दूसरे स्थान पर रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन विकासखंडों के शानदार प्रदर्शन पर बधाई दी है।

40 संकेतकों में बेहतर प्रदर्शन के लिए मिली टॉप रैंकिंग
नीति आयोग द्वारा घोषित डेल्टा रैंकिंग, जनवरी-मार्च 2024 की अवधि के लिए, आकांक्षात्मक विकासखंडों के प्रदर्शन पर आधारित है। यह रैंकिंग 40 संकेतकों के आधार पर की गई है, जिसमें विकासखंडों की प्रगति को प्रमुख प्रदर्शन संकेतकों (KPI) के आधार पर मापा गया है। जमुनहा विकासखंड ने इन संकेतकों में शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप रैंक प्राप्त की है। इसी प्रकार, राजस्थान के चित्तौड़गढ़ का निम्बाहेड़ा विकासखंड दूसरे स्थान पर रहा है। यह उपलब्धि योगी सरकार द्वारा आकांक्षात्मक विकासखंडों को मुख्यधारा में लाने के लिए किए जा रहे निरंतर प्रयासों का परिणाम है।



हरदोई का संडीला टॉप तो अमेठी का जगदीशपुर दूसरे स्थान पर 
हरदोई के संडीला विकासखंड और अमेठी के जगदीशपुर विकासखंड की रैंकिंग भी उल्लेखनीय रही है। संडीला ने जोन-2 नार्दन इंडिया की डेल्टा रैंकिंग में पहला स्थान प्राप्त किया है, जबकि जगदीशपुर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इस सफलता का श्रेय योगी सरकार की योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर लागू करने और निवेशकों को आकर्षित करने के प्रयासों को जाता है। हरदोई और अमेठी जिलों में विकास परियोजनाओं के संवेदनशीलता से कार्यान्वयन के कारण यह सफलता प्राप्त हुई है। 

सीएम योगी ने दी बधाई
हरदोई के जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर आकांक्षात्मक विकासखंडों में विकास परियोजनाओं को पूर्ण संवेदनशीलता के साथ लागू किया गया है। इसी तरह, अमेठी की जिलाधिकारी निशा अनंत ने कहा कि निरंतर नियोजित प्रयासों से यह सफलता प्राप्त हुई है, जो पूरे जनपद के लिए गर्व का विषय है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस उपलब्धि पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर श्रावस्ती के जमुनहा, हरदोई के संडीला और अमेठी के जगदीशपुर विकासखंडों को बधाई दी है। उन्होंने लिखा कि यह उपलब्धि यहां के अनुशासित नागरिकों और प्रशासन के समर्पण और मेहनत का प्रमाण है। यह साबित करता है कि उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन और दूरदर्शी नेतृत्व में समृद्धि की ओर अग्रसर है। 

Also Read

ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी योगासन चैंपियनशिप में छात्र सुरेश माली ने जीता रजत पदक

29 Dec 2024 07:39 PM

लखनऊ लखनऊ विश्वविद्यालय : ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी योगासन चैंपियनशिप में छात्र सुरेश माली ने जीता रजत पदक

भुवनेश्वर के कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (किट) में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी योगासन चैंपियनशिप 2024 में लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया। और पढ़ें