लखनऊ विश्वविद्यालय : ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी योगासन चैंपियनशिप में छात्र सुरेश माली ने जीता रजत पदक

ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी योगासन चैंपियनशिप में छात्र सुरेश माली ने जीता रजत पदक
UPT | लखनऊ विश्वविद्यालय छात्र सुरेश माली ने जीता रजत पदक।

Dec 29, 2024 19:39

भुवनेश्वर के कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (किट) में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी योगासन चैंपियनशिप 2024 में लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया।

Dec 29, 2024 19:39

Lucknow News : लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया। भुवनेश्वर के कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (किट) में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी योगासन चैंपियनशिप 2024 में छात्र सुरेश माली ने व्यक्तिगत योगासन श्रेणी में रजत पदक जीतकर एक नई उपलब्धि हासिल की है। इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय प्रशासन और योग क्लब ने उन्हें बधाई दी।

खेलो इंडिया चैंपियनशिप के लिए हुआ चयन
सुरेश माली की इस जीत ने न केवल लखनऊ विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया, बल्कि उन्हें 2025 में होने वाली खेलो इंडिया चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई किया। उनकी इस सफलता ने विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाई है।



टीम और नेतृत्व की महत्वपूर्ण भूमिका
क्रीड़ा परिषद के सचिव प्रो. अजय कुमार आर्या ने बताया कि विश्वविद्यालय की कई टीमें विभिन्न खेल आयोजनों में हिस्सा ले रही हैं। इन टीमों का चयन ट्रायल्स के माध्यम से किया गया है और ये लगातार अपनी क्षमता का प्रदर्शन कर रही हैं। योग क्लब के अध्यक्ष डॉ. उमेश शुक्ला और कोच ब्रजेश सिंह वर्मा ने खिलाड़ियों को तैयार करने और उन्हें प्रेरित करने में अहम भूमिका निभाई। कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय के निर्देशन और योग के प्रति उनके विशेष प्रोत्साहन ने खिलाड़ियों को सफलता के लिए प्रेरित किया।

अन्य खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणा
सुरेश माली की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय प्रशासन और योग क्लब ने उन्हें बधाई दी है। प्रो. अजय कुमार आर्या ने कहा कि यह सफलता विश्वविद्यालय के अन्य खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणा बनेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि लखनऊ विश्वविद्यालय के खिलाड़ी आगे भी अपनी मेहनत और लगन से नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे।

Also Read

सूची में जेईई मेन, यूजीसी नेट सहित अन्य एग्जाम शामिल, जानिए पूरी डिटेल

1 Jan 2025 04:40 PM

लखनऊ जनवरी में कई अहम परीक्षाएं : सूची में जेईई मेन, यूजीसी नेट सहित अन्य एग्जाम शामिल, जानिए पूरी डिटेल

नए साल 2025 की शुरुआत के साथ ही कई महत्वपूर्ण परीक्षाएं और शैक्षणिक आयोजन छात्रों और अभ्यर्थियों के लिए आ रहे हैं। जनवरी में शैक्षणिक और प्रतियोगी परीक्षाओं की भरमार है, जो लाखों छात्रों के भविष्य को प्रभावित करेंगी और करियर के अवसर प्रदान करेंगी। और पढ़ें