Sitapur News : दबंगों ने युवक को अगवा करके जमकर पीटा, वीडियो किया सोशल मीडिया पर वायरल

दबंगों ने युवक को अगवा करके जमकर पीटा, वीडियो किया सोशल मीडिया पर वायरल
UPT | युवक के साथ की जा रही मारपीट

Jun 14, 2024 01:55

सीतापुर के रामकोट थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर इलाके में रहने वाले एक युवक को रंजिश के चलते कुछ दबंगों ने उस समय अगवा कर लिया गया, जब वह अपने घर से...

Jun 14, 2024 01:55

Sitapur News : सीतापुर के रामकोट थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर इलाके में रहने वाले एक युवक को रंजिश के चलते कुछ दबंगों ने उस समय अगवा कर लिया गया, जब वह अपने घर से रामकोट इलाके के मिर्जापुर गांव में ट्यूबवेल पर नहाने गया था इसी दौरान आरोपियों ने युवक को अगवा कर आंखों में पट्टी बांधकर अपने साथ ले गए। इसके बाद बंद कमरे में ले जाकर युवक की बेरहमी से पिटाई की। आरोप यह भी है की दबंगों द्वारा युवक को कमरे के बाद जंगल में ले जाया गया। जहां एक बार फिर युवक को तमंचे की नोक पर बेरहमी से पीटा गया। जिसके बाद दबंगों ने युवक के साथ की क्रूरता का वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।

पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री से लगाई सुरक्षा और न्याय की गुहार
मामले में पीड़ित परिवार द्वारा सीतापुर पुलिस अधीक्षक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर परिवार की जान की सुरक्षा और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ में पीड़ित परिवार ने यह भी बताया की दबंगों द्वारा लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया जा रहा है। जिससे परिवार की काफी बदनामी भी हो रही है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सीतापुर पुलिस भी हरकत में आई है। मामले में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी अमन सिंह द्वारा बताया गया कि मामला 2 जून का है। पीड़ित परिवार ने मामले में पुलिस से लिखित शिकायत की है जिस पर पुलिस के द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Also Read

अम्बेडकर विश्वविद्यालय की प्रो. शिल्पी वर्मा को मिला महिला सशक्तीकरण अवार्ड

10 Sep 2024 04:44 PM

लखनऊ Lucknow News : अम्बेडकर विश्वविद्यालय की प्रो. शिल्पी वर्मा को मिला महिला सशक्तीकरण अवार्ड

अम्बेडकर विश्वविद्यालय की मुख्य सर्तकता अधिकारी प्रो. शिल्पी वर्मा को सामाजिक विकास संघ की ओर से महिला सशक्तीकरण अवार्ड से नवाजा गया है। और पढ़ें