परीक्षा के दौरान कुछ छात्रों ने आरोप लगाया कि कॉलेज प्रशासन ने कुछ छात्रों को पहले से ही प्रश्नपत्र उपलब्ध करा दिया था। यह आरोप लगते ही परीक्षा केंद्र पर हंगामा शुरू हो गया।
सीतापुर में नर्सिंग का पेपर लीक होने पर बवाल : कॉलेज प्रशासन पर लगे गंभीर आरोप, छात्रों ने जमकर काटा हंगामा
Jul 17, 2024 15:18
Jul 17, 2024 15:18
कॉलेज प्रशासन पर लगे गंभीर आरोपउत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में स्थित केपी मेमोरियल इंस्टीट्यूट में नर्सिंग परीक्षा के दौरान पेपर लीक होने का गंभीर मामला सामने आया है। इस घटना ने परीक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं और छात्रों में भारी रोष देखा गया। @sitapurpolice @Uppolice #केपी_मेमोरियल_इंस्टीट्यूट pic.twitter.com/KMQp3hNwQa
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) July 17, 2024
घटना ताल गांव स्थित केपी मेमोरियल इंस्टीट्यूट की है, जहां नर्सिंग की परीक्षा चल रही थी। परीक्षा के दौरान कुछ छात्रों ने आरोप लगाया कि कॉलेज प्रशासन ने चुनिंदा छात्रों को पहले से ही प्रश्नपत्र उपलब्ध करा दिया था। यह आरोप लगते ही परीक्षा केंद्र पर हंगामा शुरू हो गया।
परीक्षार्थी ने किया खुलासा
इस मामले में राजस्थान से आए एक परीक्षार्थी, नमोनारायण ने बताया कि जिस लैब में वे परीक्षा दे रहे थे, वहां 15 ऐसे व्यक्ति पकड़े गए जो दूसरे छात्रों की जगह परीक्षा देने आए थे। हालांकि, इन फर्जी परीक्षार्थियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।
ये भी पढ़ें : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस : अब आ गया इंसान की आवाज की नकल कर उसकी तरह बात करने वाला AI मॉडल
कॉलेज प्रशासन ने किया आरोपों से इनकार
छात्रों का कहना है कि वे इस मुद्दे को उच्च अधिकारियों तक ले जाएंगे और न्याय की मांग करेंगे। इस बीच, कॉलेज प्रशासन ने इन आरोपों से इनकार किया है और कहा है कि वे मामले की जांच करवाएंगे। स्थानीय शिक्षा अधिकारियों ने भी इस घटना का संज्ञान लिया है और जांच के आदेश दिए हैं।
Also Read
10 Sep 2024 05:05 PM
उपभोक्ता परिषद ने हर महीने ईंधन अधिभार शुल्क की गणना के फॉर्मूले पर सवाल उठाए हैं। अवधेश वर्मा ने इसमें नया क्लॉज जोड़ने की मांग की। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं के सरप्लस की दशा में ईंधन अधिभार शुल्क की राशि को उसमें से घटाया जाए। इसके बाद अगर हिसाब निकले तभी ईंधन अधिभार शुल्क ... और पढ़ें