अमीनाबाद के कटे-फटे नोटों की दुकानों पर नए नोटों की गड्डियां अधिक दामों पर बेची जा रही हैं। सहालग में बढ़ती मांग के मद्देनजर 10 रुपये की 100 नोटों की गड्डी 1400 रुपये में मिल रही है, जबकि इसकी वास्तविक कीमत 1000 रुपये है। इसी तरह 20 रुपये की गड्डी 2250 रुपये और 50 रुपये की गड्डी 3000 रुपये में बेची जा रही है।
शादी के सीजन में बैंकों से छोटे नोटों की गड्डियां गायब : बाजार में चुकाने पड़ रहे ज्यादा दाम, महंगी हुई माला
Nov 28, 2024 11:04
Nov 28, 2024 11:04
बैंकों में छोटे नोटों की गड्डियां नदारद
लखनऊ के हजरतगंज और गोमतीनगर जैसे प्रमुख इलाकों की बैंक शाखाओं में छोटे नोटों की गड्डियां उपलब्ध नहीं हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा की विभूतिखंड ब्रांच में भी केवल पुराने नोट ही उपलब्ध हैं। कैशियर का कहना है कि नए नोट आरबीआई से आए ही नहीं हैं, जिससे ग्राहकों को असुविधा हो रही है।
एक गड्डी के लिए 400 रुपये अतिरिक्त खर्च
अमीनाबाद के कटे-फटे नोटों की दुकानों पर नए नोटों की गड्डियां अधिक दामों पर बेची जा रही हैं। सहालग में बढ़ती मांग के मद्देनजर 10 रुपये की 100 नोटों की गड्डी 1400 रुपये में मिल रही है, जबकि इसकी वास्तविक कीमत 1000 रुपये है। इसी तरह 20 रुपये की गड्डी 2250 रुपये और 50 रुपये की गड्डी 3000 रुपये में बेची जा रही है।
दूल्हे की नोटों की माला भी हुई महंगी
शादी में दूल्हे को पहनाई जाने वाली नोटों की माला की कीमतें भी आसमान छू रही हैं। गणेशगंज के दुकानदारों के अनुसार, 10 रुपये की 10 नोटों की माला 180 रुपये, 20 रुपये की 25 नोटों की माला 700 रुपये और 50 रुपये की 20 नोटों की माला 1200 रुपये में मिल रही है। दुकानदारों का कहना है कि बैंकों से कड़क नोट नहीं मिलने के कारण उन्हें यह नोट बाजार से महंगे दाम पर खरीदने पड़ते हैं।
आरबीआई के नियमों की अनदेखी
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के स्पष्ट निर्देश हैं कि नोटों की तय कीमत से अधिक चार्ज नहीं किया जा सकता। लेकिन, बाजार में बढ़ती मांग के कारण इसकी पूरी तरह से अनदेखा की जा रही है। नए नोटों की कमी के चलते शादी और अन्य समारोहों की तैयारी कर रहे लोग खासे परेशान हैं। बैंकों में छोटे नोटों की अनुपलब्धता और बाजार में इनकी बढ़ी कीमत ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं। जिन लोगों केे घरों में शादी हैं, उनका कहना है कि छोटे नोटों की गड्डी को लेकर चक्कर काटने पड़ रहे हैं। इस समस्या को देखते हुए आरबीआई और संबंधित अधिकारियों को बैंकों में छोटे नोटों की आपूर्ति सुनिश्चित करनी चाहिए। साथ ही, बाजार में मनमानी कीमत पर नोट बेचने वालों पर कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि आम लोगों को राहत मिल सके।
Also Read
28 Nov 2024 01:30 PM
राजधानी के पीजीआई इलाके में बुधवार देर रात चोरों ने व्यापारी के घर को अपना निशाना बनाया। चोरों ने घर से 15 लाख रुपए के आभूषण और कीमती सामान पर हाथ साफ किया। और पढ़ें