सोनम को हिरासत में लेने पर भड़के अखिलेश : कहा- सरकार कुछ भी नहीं कर सकती, पढ़िए और क्या कहा...

कहा- सरकार कुछ भी नहीं कर सकती, पढ़िए और क्या कहा...
UPT | समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव

Oct 01, 2024 12:32

प्रसिद्ध पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक के नेतृत्व में लद्दाख की छठी अनुसूची का दर्जा देने की मांग को लेकर दिल्ली की ओर मार्च करने वाले करीब 120 लोगों को दिल्ली पुलिस ने शहर की सीमा...

Oct 01, 2024 12:32

Lucknow News : प्रसिद्ध पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक के नेतृत्व में लद्दाख की छठी अनुसूची का दर्जा देने की मांग को लेकर दिल्ली की ओर मार्च करने वाले करीब 120 लोगों को दिल्ली पुलिस ने शहर की सीमा पर हिरासत में ले लिया। यह मार्च लद्दाख की विशेष सांस्कृतिक, पारंपरिक और भौगोलिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए उनके संवैधानिक अधिकारों के लिए छठी अनुसूची की मांग के उद्देश्य से किया गया था।


दिल्ली पुलिस की कार्रवाई
दिल्ली पुलिस के सूत्रों के अनुसार वांगचुक और उनके समर्थकों को शहर की सीमा पर रोका गया और उन्हें अलीपुर तथा अन्य नजदीकी पुलिस थानों में हिरासत में ले जाया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वांगचुक और उनके सहयोगी प्रदर्शनकारी दिल्ली की सीमा पर रात बिताना चाहते थे। हालांकि दिल्ली में निषेधाज्ञा लागू होने के कारण उन्हें वापस लौटने के निर्देश दिए गए थे। जब वे वापस नहीं लौटे तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लगभग 120 लोगों को हिरासत में लिया।

सोनम को हिरासत में लेने पर भड़के अखिलेश 
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा, "जो लोग शांति से डरते हैं, वो अंदर से डरे हुए होते हैं। भाजपा सरकार पर्यावरण रक्षक और लद्दाख हितैषी सोनम वांगचुक की शांतिपूर्ण दिल्ली यात्रा को बाधित करके कुछ भी हासिल नहीं कर सकती। केंद्र अगर सरहद की आवाज़ नहीं सुनेगा तो ये उसकी राजनीतिक श्रवणहीनता कहलाएगी।"
 
वांगचुक की सोशल मीडिया पोस्ट
हिरासत में लिए जाने से कुछ समय पहले सोनम वांगचुक ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा की थी। जिसमें दिल्ली की सीमा पर रोकी गई बसों की तस्वीरें और वीडियो थे। इस पोस्ट में वांगचुक ने बताया कि उन्हें लगा था कि पुलिस के वाहन उनकी सुरक्षा के लिए उनके साथ चल रहे हैं। लेकिन बाद में स्पष्ट हुआ कि उन्हें हिरासत में लेने की तैयारी थी। वीडियो में वांगचुक को पुलिस अधिकारियों के साथ बातचीत करते हुए भी देखा गया। उन्होंने बताया कि हरियाणा और दिल्ली पुलिस का व्यापक बल उनके समूह को घेरे हुए था।

लद्दाख की छठी अनुसूची की मांग का मुद्दा
लद्दाख क्षेत्र लंबे समय से अपनी विशिष्ट संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण के लिए छठी अनुसूची के तहत विशेष दर्जे की मांग कर रहा है। छठी अनुसूची वह संवैधानिक प्रावधान है जो आदिवासी क्षेत्रों को उनकी सांस्कृतिक पहचान बनाए रखने के लिए विशेष स्वायत्तता और अधिकार प्रदान करता है। वांगचुक और उनके सहयोगी इसी मांग को लेकर दिल्ली तक पहुंचे थे, ताकि उनकी आवाज़ को केंद्र सरकार तक पहुंचाया जा सके।

Also Read

पीएम आवास योजना की प्रतीक्षा सूची के 369 आवेदकों को मिलेगा आशियाना, इस दिन निकाली जाएगी लाटरी

22 Nov 2024 10:45 PM

लखनऊ Lucknow News : पीएम आवास योजना की प्रतीक्षा सूची के 369 आवेदकों को मिलेगा आशियाना, इस दिन निकाली जाएगी लाटरी

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत भवन के लिए वर्ष 2020 में पंजीकरण कराने वाले असफल आवेदकों की अब लॉटरी लगेगी। प्रतीक्षा सूची में शामिल 369 आवेदकों के मध्य भवनों की लॉटरी कराने के आदेश दिये गए हैं। और पढ़ें