Lucknow News : सरिया लदे ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, तीन युवकों की मौत, दो की हालत गंभीर

सरिया लदे ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, तीन युवकों की मौत, दो की हालत गंभीर
UPT | लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में कार सवार तीन युवकों की मौत।

Nov 09, 2024 16:09

काकोरी के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार रेवरी टोल प्लाजा के पास एक ट्रक से टकरा गई, जिससे कार ट्रक में फंसकर लगभग 100 मीटर तक घसीटती चली गई।

Nov 09, 2024 16:09

Lucknow News : काकोरी के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार रेवरी टोल प्लाजा के पास एक ट्रक से टकरा गई, जिससे कार ट्रक में फंसकर लगभग 100 मीटर तक घसीटती चली गई। इस दुर्घटना में तीन युवकों की जान चली गई। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।

दो युवकों का चल रहा इलाज 
यूपीडा के कंट्रोल रूम ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने राहगीरों की मदद से कार में फंसे पांच लोगों को एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। इसमें से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान एक और युवक की मौत हो गई। गंभीर हालत में दो घायलों का इलाज जारी है।



मृतकों की पहचान
पुलिस के अनुसार हादसे में फर्रुखाबाद के निवासी शशांक राठौर (24), शिवम यादव (24), और अनुज राठौर (24) की मौत हो गई। जबकि अमन उर्फ आदित्य (22) और शांतनु गंभीर रूप से घायल हैं। दोनों घायलों को सहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।

भीषण हादसे के बाद मचा कोहराम
इंस्पेक्टर नवाब अहमद ने बताया कि कार की रफ्तार बहुत अधिक थी और नियंत्रण खोने के कारण यह ट्रक के पीछे जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार ट्रक के साथ घसीटती हुई टोल प्लाजा की ओर बढ़ गई। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है और घटना की जांच की जा रही है।

ऐसे हुआ दर्दनाक हादसा 
पुलिस उपायुक्त पश्चिमी ओमवीर सिंह ने बताया कि थाना काकोरी क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर रात करीब 12:30 बजे एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। एक गाड़ी जो आगरा की तरफ से आ रही थी, आगे चल रहे सरिया से लदे ट्रक से अनियंत्रित होकर टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि हुंडई वेन्यू गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी में कुल पांच लोग सवार थे, जिनमें से दो लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, और इलाज के दौरान एक और युवक ने दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलते ही काकोरी थाना के प्रभारी वहां पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Also Read

यूपी एटीएस में तैनात महिला सिपाही से छेड़छाड़, घर में घुसकर की मारपीट, विरोध करने पर पति को पीटा

14 Nov 2024 02:01 AM

लखनऊ लखनऊ में दबंगों के हौसले बुलंद : यूपी एटीएस में तैनात महिला सिपाही से छेड़छाड़, घर में घुसकर की मारपीट, विरोध करने पर पति को पीटा

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से महिला पुलिसकर्मी से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। राजधानी के कृष्णानगर में एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) में... और पढ़ें