Lucknow News : तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी सवार मां-बेटी को मारी टक्कर, सात वर्षीय बच्ची की मौत

तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी सवार मां-बेटी को मारी टक्कर, सात वर्षीय बच्ची की मौत
UPT | तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी सवार मां-बेटी को मारी टक्कर

Nov 09, 2024 18:54

तेज रफ्तार डामर से भरे डंपर ने स्कूटी को टक्कर मार दी। स्कूटी को टक्कर लगते ही मां डंपर से कुछ दूर जा गिरी और बच्ची टायर के नीचे आ गई। बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

Nov 09, 2024 18:54

Lucknow News : बंथरा थाना क्षेत्र के रोहतापुर गांव में एक तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से सात वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा शनिवार दोपहर का है जब बच्ची अपनी मां के साथ स्कूटी पर स्कूल की पैरेंट्स मीटिंग में जा रही थी। हादसा में मां को मामूली चोटे लगी है।    

डंपर चालक की तलाश जारी  
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गांव से थोड़ी दूरी पर पहुंचे ही थे कि अचानक तेज रफ्तार डामर से भरे डंपर ने स्कूटी को टक्कर मार दी। स्कूटी को टक्कर लगते ही मां डंपर से कुछ दूर जा गिरी और बच्ची टायर के नीचे आ गई। बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक बच्ची हीरालाल इंटर कॉलेज की छात्रा थी। बंथरा थाना प्रभारी राम सिंह ने बताया कि डंपर पीडब्ल्यूडी विभाग का है, जिसे कब्जे में लिया गया है, जबकि चालक फरार हो गया है और उसकी तलाश की जा रही है। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।



परिजनों ने सड़क किया जाम
इस दुर्घटना के बाद गुस्साए परिजन और स्थानीय लोग सड़क पर आ गए। घटना स्थल पर भीड़ इकट्ठा हो गई और मृतक बच्ची की दादी और मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस के मौके पर पहुंचने पर कुछ देर के लिए लोगों के बीच बहस भी हुई, लेकिन बाद में स्थिति को संभाल लिया गया।

Also Read

महाकुंभ के लिए खोला खजाना, 23 प्रस्तावों पर लगी मुहर

22 Nov 2024 06:54 PM

लखनऊ UP Cabinet Decision : महाकुंभ के लिए खोला खजाना, 23 प्रस्तावों पर लगी मुहर

महाकुंभ की भव्यता और सांस्कृतिक महत्व को देश और दुनिया तक पहुंचाने के लिए सरकार ने बड़े स्तर पर रोड शो आयोजित करने का फैसला किया है। कैबिनेट के अनुसार, ये रोड शो देश के प्रमुख शहरों के साथ-साथ नेपाल, थाईलैंड, इंडोनेशिया और मॉरीशस जैसे देशों में भी आयोजित किए जाएंगे। और पढ़ें