प्रदेश सरकार प्रदेशवासियों की लोक शिकायतों के निस्तारण और समय पर सर्विस डिलीवरी को लेकर काफी गंभीर रहती है। सीएम योगी नियमित रूप से अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश देते हैं। उनके नेतृत्व में प्रदेश ने सुशासन सप्ताह-24 के अवसर पर बहराइच जिले को शीर्ष स्थान दिलाया है।
लोक शिकायतों का तेजी से निपटारा : बहराइच ने किया शानदार प्रदर्शन, हासिल किया पहला स्थान
Jan 11, 2025 17:52
Jan 11, 2025 17:52
- बहराइच ने लोक शिकायतों के निस्तारण में मारी बाजी
- 2,89,174 लोक शिकायतों का समाधान
- सिद्धार्थनगर 2,55,425 मामलों के समाधान के साथ दूसरे स्थान पर
बहराइच ने सबसे ज्यादा निपटाए मामले
सुशासन सप्ताह 2024 के दौरान प्रदेश ने कुल 11,04,722 आवेदन सर्विस डिलीवरी के निपटाए और 2,89,174 लोक शिकायतों का समाधान राज्य शिकायत पोर्टल के माध्यम से किया। इसमें बहराइच ने सबसे अधिक 3,05,499 आवेदन निपटाकर पहला स्थान हासिल किया, जबकि सिद्धार्थनगर ने 2,55,425 मामलों के समाधान के साथ दूसरा और बरेली ने 52,701 मामले निपटाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा, मेरठ, सीतापुर और इटावा ने भी टॉप टेन में अपनी जगह बनाई है।
66,283 लोक शिकायतों का समाधान
इस पहल में बहराइच ने 66,283 शिकायतों का समाधान कर पहला स्थान प्राप्त किया। मेरठ ने 50,106 और सिद्धार्थनगर ने 35,904 शिकायतों का समाधान कर क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। इसके अलावा, इटावा, फतेहपुर और सुल्तानपुर ने भी अपनी कड़ी मेहनत के साथ टॉप टेन में जगह बनाई है।
Also Read
11 Jan 2025 09:15 PM
महानगर में मोबाइल टावर लगवाने का झांसा देकर एक युवक से साढ़े तीन लाख रुपये हड़पने का मामला समाने आया है। पीड़ित ने महानगर कोतवाली में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। और पढ़ें