SSC Exam Calendar 2025 : CGL, GD कांस्टेबल सहित सभी परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, जानिए परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी

CGL, GD कांस्टेबल सहित सभी परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, जानिए परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी
UPT | SSC Exam Calendar 2025

Dec 06, 2024 11:10

आयोग द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार, सभी परीक्षाएं कंप्यूटर आधारित (CBT) मोड में आयोजित की जाएंगी। चयन पद परीक्षा (फेज-XIII), संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (CGL), और अन्य परीक्षाओं के लिए नोटिफिकेशन...

Dec 06, 2024 11:10

Lucknow News : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने आने वाले वर्ष 2025-26 के लिए अपने भर्ती परीक्षाओं का आधिकारिक कैलेंडर जारी कर दिया है। यह कैलेंडर संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (SSC CGL 2025), कांस्टेबल जीडी (SSC GD), और अन्य प्रमुख परीक्षाओं के संभावित कार्यक्रम को लेकर जारी किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार इसे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

CBT मोड में होंगी परीक्षाएं
आयोग द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार, सभी परीक्षाएं कंप्यूटर आधारित (CBT) मोड में आयोजित की जाएंगी। चयन पद परीक्षा (फेज-XIII), संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (CGL), और अन्य परीक्षाओं के लिए नोटिफिकेशन और आवेदन की अंतिम तिथियां कैलेंडर में दी गई हैं। इसके अलावा, दिल्ली पुलिस, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, और अन्य विभागों में भर्ती के लिए भी कार्यक्रम निर्धारित है।



परीक्षाओं का शेड्यूल
परीक्षा का नाम विज्ञापन की तिथि आवेदन की अंतिम तिथि परीक्षा का महीना
संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (SSC CGL 2025) 22 अप्रैल 2025 21 मई 2025 जून-जुलाई 2025
संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (10+2) परीक्षा (SSC CHSL 2025) 27 मई 2025 25 जून 2025 जुलाई-अगस्त 2025
कांस्टेबल (जीडी) और असम राइफल्स परीक्षा (CAPF 2026) 11 नवंबर 2025 15 दिसंबर 2025 मार्च-अप्रैल 2026
दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर भर्ती (SSC SI 2025) 16 मई 2025 14 जून 2025 जुलाई-अगस्त 2025
स्टेनोग्राफर ग्रेड 'C' और 'D' परीक्षा (SSC Steno 2025) 29 जुलाई 2025 21 अगस्त 2025 अक्टूबर-नवंबर 2025

कैलेंडर डाउनलोड करने की प्रक्रिया
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: सबसे पहले ssc.gov.in पर विजिट करें।
  • कैलेंडर ऑप्शन चुनें: "कैलेंडर ऑफ एग्जामिनेशन" सेक्शन में जाएं।
  • फाइल डाउनलोड करें: "2025-26 कैलेंडर" पर क्लिक करें और पीडीएफ फाइल को सेव करें।
अन्य परीक्षाएं
कैलेंडर में संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तर परीक्षा, मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS), स्टेनोग्राफर ग्रेड C और D परीक्षा, और जूनियर इंजीनियर परीक्षा जैसी विभिन्न परीक्षाओं का कार्यक्रम भी शामिल है। इन सभी परीक्षाओं के लिए अधिसूचना की तिथियां और संभावित परीक्षा महीने निर्दिष्ट किए गए हैं।

Also Read

सीएम योगी बोले-पुलिस विभाग की निर्माण परियोजनाओं की शासन स्तर से हो सीधी मॉनीटरिंग

27 Dec 2024 02:12 AM

लखनऊ Lucknow News : सीएम योगी बोले-पुलिस विभाग की निर्माण परियोजनाओं की शासन स्तर से हो सीधी मॉनीटरिंग

गुरुवार को एक महत्वपूर्ण बैठक में गृह विभाग के अंतर्गत निर्माणाधीन परियोजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि 50 करोड़ से अधिक की सभी निर्माण परियोजनाओं का किसी टेक्निकल इंस्टिट्यूट द्वारा थर्ड पार्टी मासिक ऑडिट कराया जाए। और पढ़ें