Lucknow News : एसटीएफ ने 25 हजार के इनामी को दबोचा, पेशी से हुआ था फरार

एसटीएफ ने 25 हजार के इनामी को दबोचा, पेशी से हुआ था फरार
UPT | एसटीएफ ने 25 हजार के इनामी को दबोचा।

Jan 20, 2025 19:49

पुलिस ने बताया की 12 जुलाई को वजीरगंज कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस अभिरक्षा से फरार हुए इनामी अपराधी सलमान को एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया।

Jan 20, 2025 19:49

Lucknow News : वजीरगंज कोर्ट में पेशी के दौरान बीते साल 12 जुलाई को पुलिस अभिरक्षा से फरार हुए इनामी अपराधी सलमान को एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। सलमान लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र स्थित बंग्ला बाजार में शालेहनगर का निवासी है। फरार सलमान पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था।

गैंगस्टर एक्ट समेत 37 मुकदमे दर्ज
पुलिस के मुताबिक, सलमान पर चोरी, लूट और गैंगस्टर एक्ट समेत कुल 37 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें चोरी के 21, लूट के 4 और गैंगस्टर एक्ट के 3 मामले शामिल हैं। अपराधी लंबे समय से गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था। एसटीएफ की टीम ने मुखबिर की सूचना पर आउटर रिंग रोड के पास इंदिरा नहर के समीप उसे धर दबोचा। 



अपराधी से पूछताछ जारी 
पुलिस उपायुक्त (पश्चिमी) ने बताया कि सलमान के फरार होने के बाद वजीरगंज थाने में धारा 261, 262 बीएनएस के तहत मुकदमा संख्या 213/2024 दर्ज किया गया था। गिरफ्तारी के बाद सलमान से पूछताछ की जा रही है, और आगे की विधिक प्रक्रिया पूरी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि सलमान की गिरफ्तारी से अपराध पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।

Also Read

एकेटीयू अपने छात्रों को इमर्जिंग तकनीकी में बना रहा एक्सपर्ट

20 Jan 2025 08:00 PM

लखनऊ Lucknow News : एकेटीयू अपने छात्रों को इमर्जिंग तकनीकी में बना रहा एक्सपर्ट

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय अपने छात्रों को कोर सब्जेक्ट के अलावा इमर्जिंग तकनीकी में भी विशेषज्ञ बना रहा है। ताकि छात्र वर्तमान इंडस्ट्री जरूरतों के मुताबिक तैयार हो सकें। और पढ़ें