Lucknow News : आचार संहिता के दौरान आपराधिक व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई

आचार संहिता के दौरान आपराधिक व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई
UPT | निर्वाचन आयोग

May 16, 2024 17:17

शांति भंग की आशंका में सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए 27,65,321 लोगों को पाबन्द किये जाने के लिए नोटिस प्रेषित किये गये हैं, जिनमें से 25,58,899 लोगों को पाबन्द किया जा चुका है।

May 16, 2024 17:17

Lucknow News : मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने गुरुवार को बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में पुलिस, आयकर, आबकारी, नार्कोटिक्स और अन्य विभागों द्वारा कार्रवाई की जा रही है। सघन जांच के लिए 464 अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट तथा 1730 चेक पोस्ट राज्य के भीतर संचालित हैं। 16 मार्च से अब तक पुलिस विभाग द्वारा अपराधिक व्यक्तियों के 537 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किये गये। इसी के साथ 4763 लाइसेंसी शस्त्रों के लाइसेंस निरस्त कर जमा कराये गये। 

गैर लाइसेंस के शस्त्र और कारतूस की धरपकड़ तेज़ 
नवदीप रिणवा ने बताया कि इसी प्रकार शांति भंग की आशंका में सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए 27,65,321 लोगों को पाबन्द किये जाने के लिए नोटिस प्रेषित किये गये हैं, जिनमें से 25,58,899 लोगों को पाबन्द किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा 9531 बिना लाइसेंसी शस्त्र, 9597 कारतूस, 3019.32 किलोग्राम विस्फोटक व 560 बम बरामद कर सीज किये गये। पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र बनाने वाले 4516 केन्द्रों पर रेड डाली गयी और 182 केन्द्रों को सीज किया गया।

पुलिस ने 9 बम बरामद कर सीज किए
15 मई को पुलिस विभाग द्वारा अपराधिक व्यक्तियों के 7 लाइसेंसी शस्त्रों के लाइसेंस निरस्त कर जमा कराये गये। सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए 14,495 लोगों को पाबन्द किया गया। इसके अतिरिक्त बिना लाइसेंस के 63 शस्त्र, 43 कारतूस व 09 बम बरामद कर सीज किये गये। पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र बनाने वाले 92 केन्द्रों पर रेड डाली गयी।

Also Read

एनडीए-इंडिया की लड़ाई को बसपा ने बनाया त्रिकोणीय, अखिलेश ने इस वजह से दिखाया बड़ा दिल

18 Oct 2024 09:33 AM

लखनऊ यूपी उपचुनाव के नामांकन आज से शुरू : एनडीए-इंडिया की लड़ाई को बसपा ने बनाया त्रिकोणीय, अखिलेश ने इस वजह से दिखाया बड़ा दिल

इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज इंडिया अलायंस की बैठक में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंच रहे हैं। इस बैठक में महाराष्ट्र में सीटों के बंटवारे पर चर्चा होगी। बैठक में अखिलेश यादव के साथ अबू आजमी और अन्य नेता भी रहेंगे।  एनसीपी शरद गुट, शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट और... और पढ़ें