शांति भंग की आशंका में सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए 27,65,321 लोगों को पाबन्द किये जाने के लिए नोटिस प्रेषित किये गये हैं, जिनमें से 25,58,899 लोगों को पाबन्द किया जा चुका है।
Lucknow News : आचार संहिता के दौरान आपराधिक व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई
May 16, 2024 17:17
May 16, 2024 17:17
गैर लाइसेंस के शस्त्र और कारतूस की धरपकड़ तेज़
नवदीप रिणवा ने बताया कि इसी प्रकार शांति भंग की आशंका में सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए 27,65,321 लोगों को पाबन्द किये जाने के लिए नोटिस प्रेषित किये गये हैं, जिनमें से 25,58,899 लोगों को पाबन्द किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा 9531 बिना लाइसेंसी शस्त्र, 9597 कारतूस, 3019.32 किलोग्राम विस्फोटक व 560 बम बरामद कर सीज किये गये। पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र बनाने वाले 4516 केन्द्रों पर रेड डाली गयी और 182 केन्द्रों को सीज किया गया।
पुलिस ने 9 बम बरामद कर सीज किए
15 मई को पुलिस विभाग द्वारा अपराधिक व्यक्तियों के 7 लाइसेंसी शस्त्रों के लाइसेंस निरस्त कर जमा कराये गये। सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए 14,495 लोगों को पाबन्द किया गया। इसके अतिरिक्त बिना लाइसेंस के 63 शस्त्र, 43 कारतूस व 09 बम बरामद कर सीज किये गये। पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र बनाने वाले 92 केन्द्रों पर रेड डाली गयी।
Also Read
22 Nov 2024 11:57 PM
उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती शनिवार को होगी। इसके पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने कार्यकर्ताओं से सचेत रहने की अपील की... और पढ़ें