बदायूं में SSP दफ्तर के गेट पर आत्मदाह का प्रयास : पीड़ित ने खुद को किया आग के हवाले, आरोपों से मची खलबली

पीड़ित ने खुद को किया आग के हवाले, आरोपों से मची खलबली
UPT | आग बुझाती पुलिस और लोग

Jan 01, 2025 16:55

बदायूं में दिल दहला देने वाली घटना घटी जब एक युवक ने एसएसपी दफ्तर के गेट पर खुद को आग लगा ली। पीड़ित गुलफाम का आरोप है कि दो दिन पहले ई-रिक्शा चलाते वक्त उससे 2200 रुपये छीन लिए गए थे...

Jan 01, 2025 16:55

Badaun News : बदायूं में दिल दहला देने वाली घटना घटी जब एक युवक ने एसएसपी दफ्तर के गेट पर खुद को आग लगा ली। पीड़ित गुलफाम का आरोप है कि दो दिन पहले ई-रिक्शा चलाते वक्त उससे 2200 रुपये छीन लिए गए थे, लेकिन जब उसने इस मामले में पुलिस से FIR दर्ज कराने की कोशिश की तो पुलिस ने न केवल उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की, बल्कि उसे जेल भेजने की धमकी दी।

पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज न करने पर उठाया कदम
गुलफाम के मुताबिक इस घटना के बाद पुलिस का व्यवहार और कार्रवाई न करने के कारण वह मानसिक तनाव में आ गया और उसने आत्मदाह का गंभीर कदम उठाया। हालांकि, घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों और आम लोगों ने तत्परता दिखाते हुए आग बुझाई और गुलफाम को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद एसपी सिटी, सीओ सिटी और सीओ उझानी मौके पर पहुंचे।


 
विधायक पर लगाए यह आरोप
इसके अलावा गुलफाम ने आरोप लगाया कि सदर विधायक महेश गुप्ता ने इस मामले में दबाव डालकर पुलिस को कार्रवाई से रोका। पुलिस ने हालांकि यह दावा किया कि गुलफाम का अपने ससुराल वालों से विवाद चल रहा था और इसी तनाव के कारण उसने आत्मदाह की कोशिश की। एसएसपी ने बताया कि गुलफाम द्वारा ससुराल में किए गए झगड़े के बाद उसकी सलहज द्वारा एक मामला दर्ज कराया गया। इसी तनाव के चलते उसने आत्मदाह की घटना को अंजाम दिया। जहां पुलिसकर्मियों ने इसे तुरंत ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे बरेली रेफर कर दिया गया

Also Read

महाकुंभ 2025 की तैयारियों पर चित्रकूट डीएम ने कसी कमर, होल्डिंग एरिया का किया निरीक्षण

3 Jan 2025 05:39 PM

चित्रकूट Chitrakoot News : महाकुंभ 2025 की तैयारियों पर चित्रकूट डीएम ने कसी कमर, होल्डिंग एरिया का किया निरीक्षण

महाकुंभ 2025 की भव्यता और श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने शुक्रवार को बाजपेई चौराहा और लूप लाइन के पास होल्डिंग एरिया का निरीक्षण.... और पढ़ें