ऑथर Asmita Patel

छठ पर्व पर सरकार की खास तैयारी : इन 243 स्पेशल ट्रेनों में अभी खाली हैं सीटें, इसलिए ऐसे करें बुकिंग

इन 243 स्पेशल ट्रेनों में अभी खाली हैं सीटें, इसलिए ऐसे करें बुकिंग
UPT | Symbolic Photo

Nov 05, 2024 10:56

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) पंकज कुमार सिंह ने जानकारी दी है...

Nov 05, 2024 10:56

Lucknow News : छठ पर्व के अवसर पर उत्तर प्रदेश और बिहार सहित विभिन्न स्थानों से यात्रियों की सुविधाओं के लिए भारतीय रेलवे द्वारा विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) पंकज कुमार सिंह ने जानकारी दी है कि इस साल कुल 243 पूजा स्पेशल ट्रेनों को पूर्वोत्तर रेलवे से गुज़रने के लिए चलाया जाएगा। इन विशेष ट्रेनों का उद्देश्य छठ पर्व के दौरान श्रद्धालुओं को उनके गंतव्यों तक सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा प्रदान करना है, ताकि लोग अपने परिवार के साथ मिलकर इस महत्वपूर्ण पर्व को हर्ष और उल्लास के साथ मना सकें।

विशेष ट्रेनों का मार्ग एवं समय
5 नवंबर : ट्रेन संख्या 05737 गोमती नगर से कटिहार के लिए सुबह 09:30 बजे प्रस्थान करेगी।
5 नवंबर : ट्रेन संख्या 05325 गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस रात 09:15 बजे चलेगी।
6, 7, 8 और 9 नवंबर : ट्रेन संख्या 02270 लखनऊ से छपरा के लिए उपलब्ध होगी।
12 नवंबर : ट्रेन संख्या 05056 वाराणसी सिटी से लालकुआं के लिए चलाई जाएगी।
19 नवंबर : पुनः ट्रेन संख्या 05056 वाराणसी सिटी से लालकुआं के लिए उपलब्ध होगी।

अन्य महत्वपूर्ण ट्रेन सेवाएं
20 नवंबर : 04043 गोरखपुर से आनंदविहार टर्मिनल
10 नवंबर : 05023 गोरखपुर से आनंदविहार टर्मिनल
17 नवंबर : 05023 गोरखपुर से आनंद विहार
6 और 11 नवंबर : 05097 टनकपुर से दौराई
13 नवंबर : 05097 टनकपुर से दौराई
7 और 14 नवंबर : 05301 मऊ से आनंदविहार टर्मिनल

Also Read

सचेत, सजग और सावधान रहें,  सभी नौ सीटों के प्रत्याशियों को दीं ये नसीहतें

22 Nov 2024 11:57 PM

लखनऊ मतगणना से पहले अखिलेश ने चेताया : सचेत, सजग और सावधान रहें, सभी नौ सीटों के प्रत्याशियों को दीं ये नसीहतें

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती शनिवार को होगी। इसके पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने कार्यकर्ताओं से सचेत रहने की अपील की... और पढ़ें