सरोजिनी नगर इलाके में चोरों ने एक डीजे बैंड की दुकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये का सामान उड़ा लिया। बीती रात अज्ञात चोरों ने दीवार तोड़कर दुकान में घुसपैठ की और कीमती उपकरण लेकर फरार हो गए।
Lucknow News : सरोजिनी नगर में चोरों ने डीजे की दुकान में लगाई सेंध, लाखों का सामान लेकर फरार
Jan 12, 2025 18:44
Jan 12, 2025 18:44
दीवार तोड़कर अंदर घुसे चोर
दुकान के मालिक वकील अहमद ने बताया कि शादी समारोह बंद होने के कारण दुकान में सारे उपकरण रखे हुए थे। शनिवार देर रात करीब 3 से 4 बजे के बीच, चोर बाइक पर आए और दुकान के बगल के खाली प्लॉट से दीवार तोड़कर अंदर घुसे। चोरों ने दुकान में रखे जनरेटर को खोलकर उसमें से कीमती उपकरण और एल्युमिनियम के तार चुरा लिए। इसके अलावा, महंगे स्पीकर भी लेकर फरार हो गए। सुबह दुकान खोलने पर चोरी का पता चला। वकील ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने शुरू की जांच
सरोजिनी नगर थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। चोरों की पहचान के लिए आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। दुकान के मालिक द्वारा चोरी किए गए सामान की अनुमानित कीमत साढ़े तीन लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
Also Read
12 Jan 2025 11:01 PM
यूपी सरकार ने मकर संक्रांति के अवसर पर 14 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। पूर्व में जारी सार्वजनिक अवकाश की सूची में यह निर्बंधित अवकाश था। और पढ़ें