राजधानी के कई होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ये धमकी ईमेल के जरिए भेजी गई है। धमकी देने वाले ने पैसों की डिमांड की है।
Lucknow Crime : लखनऊ में क्लार्क अवध समेत दस होटलों को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल भेजकर मांगें 55 हजार डॉलर
Oct 27, 2024 20:21
Oct 27, 2024 20:21
55 हजार डॉलर की डिमांड
धमकी देने वाले ने ईमेल में लिखा, 'होटल के भूतल पर काले बैग में बम छिपाए गए हैं। जल्द डिमांड पूरी नहीं की गई तो मैं बम में ब्लास्ट कर दूंगा। चारों तरफ खून फैल जाएगा। बमों को निष्क्रिय करने की कोई भी कोशिश उनमें विस्फोट कर देगा। उसने 55 हजार डॉलर (46,25,623) लाख रुपए की मांग की है।
इन होटलों को मिली धमकी
शहर के दस होटलों को धमकी भरा ईमेल भेजा गया है। इसमें क्लार्क अवध होटल, पिकैडिली होटल, फॉर्च्यून होटल, लेमन ट्री होटल, मैरियट, सराका होटल, कम्फर्ट होटल विस्टा, दयाल गेटवे होटल, होटल कासा और होटल सिल्वेट शामिल हैं। इंस्पेक्टर बाजार खाला संतोष कुमार आर्य के नेतृत्व में एडिशनल इंस्पेक्टर व एसआई दिलीप कुमार चौबे ने पुलिस टीम के साथ ऐशबाग के कासा होटल में चेकिंग की।
राजकोट के होटलों को भी मिला था धमकी भरा ईमेल
गुजरात के राजकोट में भी शनिवार को कई होटलों को धमकी भरा ईमेल मिला था। इस ईमेल में 10 होटलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसके तुरंत बाद पुलिस ने बम निरोधक दस्ते के साथ मिलकर इन होटलों की तलाशी ली। पांच घंटे की तलाशी में होटलों में किसी भी प्रकार का संदिग्ध सामान नहीं मिला था।
Also Read
27 Dec 2024 02:12 AM
गुरुवार को एक महत्वपूर्ण बैठक में गृह विभाग के अंतर्गत निर्माणाधीन परियोजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि 50 करोड़ से अधिक की सभी निर्माण परियोजनाओं का किसी टेक्निकल इंस्टिट्यूट द्वारा थर्ड पार्टी मासिक ऑडिट कराया जाए। और पढ़ें