UP Health: गुणवत्तापूर्ण सेवाओं के लिए डफरिन समेत प्रदेश के तीन अस्पताल सम्मानित

गुणवत्तापूर्ण सेवाओं के लिए डफरिन समेत प्रदेश के तीन अस्पताल सम्मानित
UPT | डफरिन अस्पताल

Jun 28, 2024 22:45

गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए लखनऊ स्थित डफरिन समेत प्रदेश के तीन अस्पतालों को सम्मानित किया गया है।

Jun 28, 2024 22:45

Short Highlights
  • डफरिन के अलावा प्रतापगढ़ का सीएचसी व अमरोहा का आयुष्मान मंदिर भी शामिल 
  • जिला चिकित्सालय श्रेणी में यूपी देश में अव्वल
Lucknow News:  गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए लखनऊ स्थित वीरागंना अवन्ती बाई (डफरिन) समेत प्रदेश के तीन अस्पतालों को सम्मानित किया गया है। ये सभी अस्पताल नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेशन प्राप्त हैं। इनमें डफरिन के अलावा प्रतापगढ़ जिले में स्थित संग्रामगढ़ का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व अमरोहा स्थित धकिया भूर का आयुष्मान आरोग्य मंदिर शामिल है। 

केन्द्रीय मंत्रियों ने किया सम्मानित
नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में शुक्रवार को आयोजित समारोह में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सम्मानित किया। उत्तर प्रदेश से चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा, मिशन निदेशक डॉ. पिंकी जोवल के साथ एनएचएम के महाप्रबन्धक क्वालिटी एश्योरेंस, एनयूएचएम, कम्युनिटी प्रोसेस एवं नियोजन विज्ञान भवन पहुंचे थे। 

जिला चिकित्सालय श्रेणी में प्रदेश देश में अव्वल
इस उपलब्धि पर चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के प्रमुख सचिव ने बताया कि जिला चिकित्सालय श्रेणी में प्रदेश को देश में प्रथम स्थान प्राप्त करने का गौरव प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि इस तरह के सम्मान के साथ हमारी जिम्मेदारियां और भी बढ़ जाती हैं। उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश की 256 चिकित्सा इकाईयां सर्टिफिकेशन प्राप्त कर चुकी हैं। जिसमें 56 जनपद स्तरीय, 42 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा 24 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शामिल है। उन्होंने बताया कि अगले तीन महीने में इतनी ही और इकाइयों को इसके दायरे में लाने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है।

स्वास्थ्य सेवाओं को किया जा रहा चुस्त-दुरुस्त
मिशन निदेशक डॉ. पिंकी जोवल ने कहा कि प्रदेश की सभी स्वास्थ्य इकाइयों को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेशन के दायरे में लाने के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को चुस्त-दुरुस्त किया जा रहा है। स्वास्थ्य इकाईयों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा 'नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैण्डर्ड के तहत नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेशन वर्ष 2013 में शुरू किया गया। प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पार्थ सारथी सेन शर्मा ने कहा कि भारत सरकार केवल उन्हीं स्वास्थ्य इकाइयों को यह प्रमाण-पत्र देती है जो मानक के अनुसार मरीजों का उपचार और देखभाल करती हैं।

Also Read

डीजीपी बोले-पहले से ही नए कानून को लागू करने की तैयार कर ली गई थी पूरी

1 Jul 2024 10:17 PM

लखनऊ प्रदेश में तीन नए कानून लागू, बिना दिक्कत दर्ज होने लगी एफआईआर : डीजीपी बोले-पहले से ही नए कानून को लागू करने की तैयार कर ली गई थी पूरी

डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रदेश में 1 जुलाई से लागू तीन नए कानून के तहत सबसे पहले अमरोहा और बरेली में एफआईआर दर्ज की गई। साथ ही वर्तमान में बिना किसी दिक्कत के सभी जगह एफआईआर दर्ज की जा रही है। और पढ़ें