लखनऊ ट्रिपल मर्डर केस : मुख्य आरोपी 70 वर्षीय लल्लन उर्फ गब्बर खान समेत तीन गिरफ्तार 

मुख्य आरोपी 70 वर्षीय लल्लन उर्फ गब्बर खान समेत तीन गिरफ्तार 
UPT | लखनऊ ट्रिपल मर्डर के तीन आरोपी

Feb 04, 2024 16:40

पकड़े गए अन्य दो आरोपी लल्लन का बेटा फराज और चालक अशर्फी है। बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों ही मुख्य आरोपी सरेंडर करने की फिराक में घूम रहे थे...

Feb 04, 2024 16:40

Short Highlights
  • जमीनी विवाद में लल्लन ने ट्रिपल मर्डर की वारदात को दिया था अंजाम 
     
Lucknow News : लखनऊ के मलिहाबाद थाना क्षेत्र में ट्रिपल मर्डर की वारदात करने वाले 70 वर्षीय लल्लन उर्फ गब्बर खान समेत तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गए अन्य दो आरोपी लल्लन का बेटा फराज और चालक अशर्फी हैं। बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों ही मुख्य आरोपी सरेंडर करने की फिराक में घूम रहे थे। दोनों को लखनऊ पुलिस ने दबोच लिया। 

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल 
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार शाम जमीनी विवाद में 70 साल के लल्लन उर्फ सिराज ने बेटे फराज के साथ मिलकर अपने रिश्तेदार 20 साल के मासूम बच्चे समेत 3 लोगों को गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। जिसके बाद पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी थी। रविवार को पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी 70 वर्षीय लल्लन खान उर्फ सिराज खान, उसके बेटे फराज खान और चालक अशर्फी को गिरफ्तार कर लिया। 

1980 के दशक में बोलती थी गब्बर खान की तूती 
आरोपी का नाम लल्लन खान उर्फ सिराज खान है। उसे लोग गब्बर खान के नाम से जानते हैं। इस हत्याकांड ता सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जिसमें 70 साल के लल्लन खान ने गोली चलाई थी। लल्लन खान पहले से ही हिस्ट्रीशीटर रहा है। उसके खिलाफ दो दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं। वो अपने दौर का छंटा हुआ बदमाश रह चुका है। 1980 के दशक में उसकी तूती बोलती थी। वो घोड़े से चलता था और खुद को गब्बर सिंह कहलाना पसंद करता था। 

हथियार का लाइसेंस, लगातार हो रहा था रिन्यू 
साल 1985 में उसके घर कई हथियार बरामद हुए थे। उन असलहों को एक दरी पर रखकर उसके साथ एक फोटो खींची गई थी। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि इतने मुकदमे होने के बावजूद लल्लन खान का लाइसेंस कैसे बना और लगातार रिन्यू कैसे हो रहा था।

Also Read

पत्नी को फर्जी नाम से भेजे अश्लील संदेश, केस दर्ज

15 Nov 2024 01:23 AM

रायबरेली रायबरेली में सिपाही की हैरान करने वाली हरकत : पत्नी को फर्जी नाम से भेजे अश्लील संदेश, केस दर्ज

उत्तर प्रदेश पुलिस एक बार फिर से शर्मसार हुई है। रायबरेली में तैनात एक सिपाही की हरकत ने पुलिस विभाग की छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं। और पढ़ें