निदेशक डॉ. चौहान ने बताया कि इच्छुक लाभार्थी अपना आवेदन आर-फैक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराते हुए पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। इन कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए 50 रुपये पंजीकरण शुल्क व अनिवार्य दस्तावेजों के साथ आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2024 तक है।
शहद प्रसंस्करण-एग्रो फूड और टेक्सटाइल डिजाइन सहित इन 11 कोर्स के लिए यहां दी जाएगी ट्रेनिंग : ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
Sep 16, 2024 17:11
Sep 16, 2024 17:11
इन 25 जनपदों के लिए है प्रशिक्षण कार्यक्रम
खादी ग्रामोद्योग आयोग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार के सौजन्य से क्षेत्रीय खाद्य अनुसंधान एवं विश्लेषण केन्द्र, लखनऊ को 25 जनपदों के इच्छुक लोग के लिए रोजगार संबंधी प्रशिक्षण कार्यकमों के संचालन के लिए अधिकृत किया गया है। इसके तहत मेठी, औरैया, बांदा, बाराबंकी, चित्रकूट, अयोध्या, फर्रूखाबाद, फतेहपुर, हमीरपुर, हरदोई, जालौन, झांसी, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, लखनऊ, महोबा, पीलीभीत, रायबरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, सुल्तानपुर और उन्नाव के इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
इस आधार पर मिलेगा प्रवेश
निदेशक डॉ. चौहान ने बताया कि इच्छुक लाभार्थी अपना आवेदन आर-फैक वेबसाइट www.rfracgov.in के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराते हुए पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। इन कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए 50 रुपये पंजीकरण शुल्क व अनिवार्य दस्तावेजों के साथ आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2024 तक है। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 7052157777 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
संचालित किये जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों का विवरण
- Honey Processing & Quality Contro अवधि 7 दिन- 80 सीट ट्रेनिंग सेंटर- लखनऊ
- Beekeeping Short Term Course अवधि 15 दिन- 40 सीट ट्रेनिंग सेंटर- बाराबंकी-लखनऊ
- Value added millet Based Product अवधि 7 दिन 20 सीट ट्रेनिंग सेंटर- लखनऊ
- Shampoo-Pheny अवधि 15 दिन 20 सीट ट्रेनिंग सेंटर- लखनऊ
- Advanced Course in Beautician अवधि 1 महीना 60 सीट ट्रेनिंग सेंटर- लखनऊ-लखीमपुर खीरी
- Liquid soap-Detergent Powder-Detergent cake अवधि 1 महीना 40 सीट ट्रेनिंग सेंटर- लखनऊ-बाराबंकी
- Bakery-Confectionery sweet making short Term Course अवधि 1 महीना 40 सीट ट्रेनिंग सेंटर- लखनऊ
- Agro Food processing Masala-Papad-Soyabeen-Spices-Instant Mix अवधि 1 महीना 20 सीट ट्रेनिंग सेंटर- लखनऊ
- Fruits & Vegetable Processing Technology अवधि 1 महीना 20 सीट ट्रेनिंग सेंटर- लखनऊ
- Complete Computer Aided Textile Design (CATD) System अवधि दो महीने 20 सीट ट्रेनिंग सेंटर- लखनऊ-हरदोई
- Tailoring & Cutting & Embroidery अवधि तीन महीने 20 सीट ट्रेनिंग सेंटर- लखनऊ-जालौन
Also Read
16 Dec 2024 12:38 AM
विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर यानी सोमवार से शुरू होगा। रविवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक.... और पढ़ें