उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग द्वारा रोड एक्सीडेंट में कमी लाने के लिए नया फार्मूला निकल गया है जिसमें व्यावसायिक वाहनों में ड्राइविंग सीट के सामने ड्राइवर की फैमिली फोटो लगाना अनिवार्य करने की एडवाइजरी जारी की गई है...
Lucknow News : परिवहन विभाग ने जारी की एडवाइजरी, हर ड्राइविंग सीट के आगे होगी ड्राइवर की फैमिली फोटो
Apr 16, 2024 12:32
Apr 16, 2024 12:32
देश ही नहीं पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा होने वाली मौत का कारण रोड एक्सीडेंट होता है। हाल ही में केंद्रीय सड़क परिवहन और राज्यमार्ग मंत्रालय ने "भारत में सड़क दुर्घटनाएं-2022" नाम से एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी जिसके अनुसार हर वर्ष पूरे देश में लाखों एक्सीडेंट होते हैं जिसमें हजारों घायल होते हैं और लाखों लोग अपनी जान गवा देते हैं। वही साल दर साल यह आंकड़ा बढ़ता जा रहा है रिपोर्ट के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में 68 फ़ीसदी लोगों की हर साल सड़क दुर्घटना में मौत होती है तो वहीं शहरी क्षेत्र में 32 फ़ीसदी लोग सड़क दुर्घटना में हादसे का शिकार होते हैं।
जारी हुई एडवाइजरी- उत्तर प्रदेश पूरे देश का जनसंख्या के हिसाब से सबसे बड़ा राज्य है सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु की संख्या सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश में है इसी को देखते हुए उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है कि जितने भी व्यावसायिक वाहन है उनमें ड्राइविंग सीट के सामने ड्राइवर की फैमिली फोटो लगी होगी जिससे ड्राइवर लापरवाही न बरतते हुए यातायात का पूरा पालन करते हुए गाड़ी चलाए। परिवहन आयोग चंद्रभूषण सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में सभी 75 जिलों में मोटर कैब, टैक्सी, कैब, बस सहित सभी व्यावसायिक वाहनों में से लगाने के लिए एडवाइजरी जारी की गई है।
भावनात्मक उपाय आया आंध्र प्रदेश में काम- बताते चलें सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग मेबी 10 अप्रैल को प्रमुख सचिव परिवहन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई जिसमें अपर पुलिस महानिदेशक (सड़क सुरक्षा एवं यातायात) द्वारा यह बताया गया कि आंध्र प्रदेश में सार्वजनिक वाहनों में चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति भावनात्मक रूप से संवेदनशील बनाने के लिए ड्राइविंग सीट के सामने चालक की फैमिली फोटो लगाने की शुरुआत की गई जिससे आंध्र प्रदेश में वाहन चालकों ने सड़क पर वाहन चलाते समय सावधानी बरतना शुरू किया और सड़क दुर्घटनाओं में काफी कमी देखने को मिली। इसी के तहत उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग द्वारा व्यावसायिक वाहनों की ड्राइविंग सीट के सामने ड्राइवर की फैमिली फोटो लगाने की एडवाइजरी जारी की गई है।
Also Read
23 Nov 2024 06:00 AM
बुधवार 20 नवंबर को मीरापुर (मुजफ्फरनगर), कुन्दरकी (मुरादाबाद), गाजियाबाद, खैर (अलीगढ), करहल (मैनपुरी), सीसामऊ (कानपुर नगर), फूलपुर (प्रयागराज), कटेहरी (अंबेडकरनगर) एवं मझवां (मिर्जापुर) विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई थी। शनिवार को मतगणना के बाद 90 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ... और पढ़ें