दो दिवसीय कार्यशाला : आयुष्मान आरोग्य मंदिर में मरीजों को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं

आयुष्मान आरोग्य मंदिर में मरीजों को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं
UP Times | symbolic Image

Jan 18, 2024 17:26

आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर टेली कंसल्टेशन की सुविधा सुनिश्चित की जाए। वाराणसी में 9.5 टेलीकंसल्टेशन प्रति दिन हो रहे हैं, जबकि कई आयुष्मान आरोग्य मंदिर में कम हो रहे हैं।

Jan 18, 2024 17:26

Lucknow News (ज्ञानेंद्र त्रिपाठी) : लखनऊ के प्रमुख सचिव होटल सेंट्रम में दो दिवसीय कार्यशाला का आज बृहस्पतिवार को उद्घाटन किया गया। जहां प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण पार्थ सारथी सेन शर्मा ने कहा कि सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर टेली कंसल्टेशन की सुविधा सुनिश्चित की जाए। वाराणसी में 9.5 टेली कंसल्टेशन प्रति दिन हो रहे हैं, जबकि कई आयुष्मान आरोग्य मंदिर में कम हो रहे हैं। नोडल अफसर हर आयुष्मान आरोग्य मंदिर चेक करें कि कहां टेली कंसल्टेशन हो रहा है और कहां नहीं। इससे स्थानीय लोगों को बहुत राहत मिलेगी।

हर आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर रखें नजर
प्रमुख सचिव ने कहा कि हर आयुष्मान आरोग्य मंदिर के सभी कर्मचारियों की उपस्थिति चेक करें। नजर रखें कि वहां दवा की उपलब्धता है या नहीं। अगर किसी आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर बहुत दिनों से ड्रग इंडेंट नहीं हो रहा है इसका मतलब है कि सेंटर सक्रिय नहीं है। इसके अलावा यह चेक करें कि वहां 14 में से कितने डायग्नोस्टिक टेस्ट हो रहे हैं। गैर संचारी रोगों की जांच की स्थिति भी चेक करें।
 
कायर्शाला में एनएचएम का मिशन 
निदेशक डॉ. पिंकी जोएल ने कहा कि टेलीमेडिसिन में उत्तर प्रदेश तेलंगाना के बाद दूसरे स्थान पर है लेकिन यह भी सच है कि सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर एक जैसी स्थिति नहीं है। हमें सभी सेंटर को पूरी तरह सक्रिय करना है। बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. देवेंद्र खंडैत ने कहा कि प्रदेश में 22000 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का बनना शीर्ष नेतृत्व की दृढ़ता को दर्शाता है। अब सीएचओ को अपने क्षेत्र में सक्रियता बढ़ाकर मरीजों की पहचान करनी है। यह समुदाय में अपना विश्वास बढ़ाकर किया जा सकता है।

Also Read

गरीब परिवारों के बच्चों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुलभ कराने में जुटी योगी सरकार  

19 Sep 2024 11:22 PM

लखनऊ Lucknow News : गरीब परिवारों के बच्चों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुलभ कराने में जुटी योगी सरकार  

योगी सरकार की यह तैयारी सत्र 2025-26 में अलाभित और दुर्बल परवारों के होनहारों को अच्छी और नि:शुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा जारी दिशा निर्देश के मुताबिक यह प्रक्रिया चार चरणों में पूरी कराई जाएगी। और पढ़ें