लखनऊ विकास प्राधिकरण के 2 जेई को सस्पेंड कर दिया गया है। दोनों पर लापरवाही बरतने और रिश्वत मांगने के आरोप लगे हैं...
लखनऊ विकास प्राधिकरण के 2 जेई पर गिरी गाज : जांच के बाद लिया एक्शन, इन आरोपों के चलते निलंबित
May 11, 2024 17:44
May 11, 2024 17:44
जेई के साथ मिलकर बिल्डर ने किया अवैध निर्माण
दरअसल, जेई सुभाष चंद्र शर्मा एलडीए के जोन 5 में प्रवर्तन विभाग का काम देख रहे थे। जानकारी के मुताबिक बीकेटी में एक बिल्डर ने बिना नक्शा पास करवाए 42 रो हाउस भवनों का निर्माण कर दिया। इसकी जानकारी मिलने पर प्राधिकण ने भवनों को गिरा दिया। लेकिन जेई के साथ मिलकर बिल्डर ने दोबारा अवैध निर्माण कर लिया। इसकी जानकारी लगने के बाद जांच कराई गई और सुभाष चंद्र शर्मा दोषी पाए गए। बता दें कि सुभाष चंद्र शर्मा 30 जून को रिटायर होने वाले थे लेकिन 50 दिन पहले ही उनपर गाज गिर गई और निलंबित कर दिए गए।
रिश्वत मांगने का लगा आरोप
जानकारी के मुताबिक भानु प्रकाश वर्मा पर रिश्वत मांगने का आरोप लगा था जिसके कारण उनको सस्पेंड किया गया। भानु प्रकाश पर तैनाती के दौरान एक भवन निर्माणकर्ता से अवैध वसूली की। इस दौरान निर्माणकर्ता ने उनका वीडियो बना लिया और प्राधिकरण के अधिकारियों को भेज दिया। इसके बाद रिपोर्ट शासन को रिपोर्ट भेजी गई। इनको भी शुक्रवार को निलंबन करने का आदेश जारी कर एलडीए कार्यालय पहुंच गया।
Also Read
23 Nov 2024 11:34 PM
लखनऊ विकास प्राधिकरण की टीम ने महानगर, जानकीपुरम व गुड़म्बा क्षेत्र में कार्रवाई की। इस दौरान प्राधिकरण से बना नक्शा पाए कराये किये जा रहे तीन अवैध निर्माण सील किया गया। और पढ़ें