IPS वैभव कृष्ण की चार साल बाद फील्ड में वापसी : आजमगढ़ के डीआईजी की जिम्मेदारी मिली, अखिलेश कुमार को ईओडब्ल्यू भेजा गया

आजमगढ़ के डीआईजी की जिम्मेदारी मिली, अखिलेश कुमार को ईओडब्ल्यू भेजा गया
UPT | आईपीएस वैभव

Jun 24, 2024 11:02

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने दो और आईपीएस अफसरों का तबादला किया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार की देर रात को इन दोनों अधिकारियों के ट्रांसफर का आदेश जारी किया।

Jun 24, 2024 11:02

Lucknow News : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने दो और आईपीएस अफसरों का तबादला किया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार की देर रात को इन दोनों अधिकारियों के ट्रांसफर का आदेश जारी किया। जिन अफसरों का तबादला किया गया है, उनमें 2005 बैच के आईपीएस अखिलेश कुमार और 2010 बैच के आईपीएस वैभव कृष्ण शामिल हैं। इन अफसरों में से वैभव कृष्ण को पहले अश्लील वीडियो सामने आने पर निलंबित किया जा चुका है। इससे पहले सरकार ने 16 आईपीएस अफसरों के तबादले किए थे। 
  दोनों आईपीएस अफसर पहले कहां तैनात थे?
वैभव कृष्ण इससे पहले लखनऊ में वीआईपी सुरक्षा के पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर तैनात थे। अखिलेश कुमार, जो वर्ष 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, आजमगढ़ रेंज के पुलिस महानिरीक्षक के रूप में कार्यरत थे। वहीं, वैभव कृष्ण, जो 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, अब आजमगढ़ में उनकी जगह लेंगे। दोनों अधिकारियों की गिनती उत्तर प्रदेश के सबसे काबिल और अनुभवी आईपीएस अधिकारियों में होती है।



अश्लील वीडियो सामने आने से हुए थे निलंबित
गौतमबुद्धनगर में एसएसपी रहते हुए आईपीएस वैभव कृष्ण को 9 जनवरी 2020 को एक अश्लील वीडियो सामने आने के बाद निलंबित किया गया था। 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी वैभव कृष्ण ने पांच आईपीएस अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे। उनकी शिकायत पर डीजीपी की अध्यक्षता में एक विशेष टीम ने जांच की, जिसमें दो अधिकारियों, आईपीएस अजय पाल शर्मा और आईपीएस हिमांशु कुमार, के खिलाफ विस्तृत जांच की सिफारिश की गई। इन दोनों अफसरों के खिलाफ अब भी विजिलेंस की जांच चल रही है। इस बीच, वैभव कृष्ण का आपत्तिजनक वीडियो आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें निलंबित कर दिया था। हालांकि, मार्च 2021 में उन्हें बहाल कर दिया गया था। अब एक बार फिर उनका तबादला कर दिया गया है।

ये भी पढ़े : सीनियर IPS अधिकारियों का तबादला : लखनऊ और प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर हटाए गए, बरेली समेत कई जिलों में भी अफसर बदले

योगी सरकार ने किए थे 16 आईपीएस के तबादले
योगी सरकार ने 16 आईपीएस अफसरों के तबादले किए थे, जिसमें लखनऊ के पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर को हटाकर उन्हें लखनऊ जोन के एडीजी बनाया गया था। उसी समय, लखनऊ जोन के एडीजी अमरेंद्र सिंह सेंगर को लखनऊ के पुलिस कमिश्नर के रूप में नियुक्त किया गया था।

Also Read

अब कानूनी लड़ाई की तैयारी, अभियंताओं ने बनाई लीगल टीम, सुप्रीम कोर्ट-हाईकोर्ट के अधिवक्ता शामिल

23 Dec 2024 10:15 AM

लखनऊ UPPCL Privatisation : अब कानूनी लड़ाई की तैयारी, अभियंताओं ने बनाई लीगल टीम, सुप्रीम कोर्ट-हाईकोर्ट के अधिवक्ता शामिल

पावर ऑफिसर एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के वकीलों से संपर्क करके एक पांच सदसीय लीगल पैनल तैयार किया है। अब इन्हें सभी गतिविधियों की जानकारी संवैधानिक तरीके से दी जाएगी। और पढ़ें