इस ऐतिहासिक और भव्य आयोजन में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। कुंभ क्षेत्र में स्वास्थ्य, सड़क, जल आपूर्ति और अन्य बुनियादी ढांचे के साथ-साथ जल सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
महाकुंभ 2025 : संगम की धरती पर जल पुलिस की तैयारी, श्रद्धालुओं की हर स्थिति में सुरक्षा सुनिश्चित
Dec 23, 2024 11:56
Dec 23, 2024 11:56
जल पुलिस की विशेष तैनाती
महाकुंभ के दौरान लाखों श्रद्धालु संगम और अन्य प्रमुख घाटों पर स्नान करेंगे। उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशिक्षित जल पुलिस और गोताखोरों को तैनात किया गया है। कुंभ नगर के प्रभारी रजनीश यादव ने बताया कि संगम क्षेत्र में 1500 मीटर लंबी डीप वाटर बैरिकेडिंग लगाई जा रही है। यह बैरिकेडिंग थर्मो-प्लास्टिक के फ्लोटिंग ब्लॉक्स से बनाई जा रही है, ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए घाटों पर स्पष्ट सीमांकन हो।
रिफ्लेक्टिव रिवर लाइन और सौर ऊर्जा का उपयोग
सुरक्षा प्रबंधन को और मजबूत करने के लिए रिफ्लेक्टिव रिवर लाइन स्थापित की जा रही है। यह सौर ऊर्जा से संचालित होगी, जिससे रात में भी स्पष्ट दृश्यता बनी रहेगी। यह सुनिश्चित करेगा कि नाविक घाट के निर्धारित क्षेत्रों का उल्लंघन न करें। स्नान के दौरान नावों के टकराव से बचने के लिए यह तकनीक बेहद कारगर होगी।
चार जोन में सुरक्षा चक्र
संगम क्षेत्र जोन:
- 25 बीट में 290 पीएसी, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ के जवान तैनात।
- 8 पीएसी गोताखोर, 30 सुरक्षाकर्मी, 18 प्राइवेट गोताखोर और 113 नाव तैनात।
- 27 मोटरबोट भी सुरक्षा ड्यूटी पर रहेंगी।
- 28 बीट में 100 पीएसी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के जवान।
- 50 प्राइवेट गोताखोर, 50 होमगार्ड, 24 मोटरबोट और 77 नाव सुरक्षा सुनिश्चित करेंगी।
- 16 बीट में 21 सुरक्षाकर्मी, 68 पीएसी, एसडीआरएफ के जवान।
- 16 प्राइवेट गोताखोर, 28 होमगार्ड, 8 मोटरबोट और 99 नाव तैनात।
- 38 बीट में 50 सुरक्षाकर्मी और 210 जवान, 14 पीएससी गोताखोर।
- 19 प्राइवेट गोताखोर, 64 होमगार्ड, 33 मोटरबोट और 311 नाव उपलब्ध रहेंगी।
एसपी मेला राजेश द्विवेदी ने बताया कि जल पुलिस प्रतिदिन रिहर्सल कर रही है। इसके अलावा, पुलिसकर्मियों को मानसिक और शारीरिक रूप से हर स्थिति से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है।
Also Read
23 Dec 2024 02:18 PM
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिसंबर महीने में चौथी बार प्रयागराज पहुंचे। सोमवार को दोपहर करीब 1:00 बजे सीएम योगी ने महाकुम्भ का जायज़ा लिया और अधिकारियों के साथ समीक्षा की। और पढ़ें