रैली में बोलते हुए डिंपल यादव ने कहा कि पुलवामा की घटना के बारे में बताना चाहिए कि उस घटना में शहीद हुए जवानों की पत्नी के मंगलसूत्र किसने छीनी। उस घटना का सरकार ने आज तक कोई जवाब नहीं दिया है कि यह घटना कैसे हुई या इसका जिम्मेवार कौन है।
डिंपल ने बीजेपी को घेरा : कहा - पुलवामा में शहीद हुए जवानों की पत्नियों के मंगलसूत्र छिन जाने का जवाब दे सरकार
Apr 24, 2024 17:16
Apr 24, 2024 17:16
- भाजपा वालों के पास कोई मुद्दा नहीं है : डिंपल
- इस सरकार ने युवाओं की नौकरी और रोजगार छीना है : डिंपल यादव
रैली में बोलते हुए डिंपल यादव ने कहा कि पुलवामा की घटना के बारे में बताना चाहिए कि उस घटना में शहीद हुए जवानों की पत्नी के मंगलसूत्र किसने छीनी। उस घटना का सरकार ने आज तक कोई जवाब नहीं दिया है कि यह घटना कैसे हुई या इसका जिम्मेवार कौन है। डिंपल यादव उन्नाव में सपा उम्मीदवार अन्नू टंडन के नामांकन कार्यक्रम में शामिल हुई जहां उन्होंने पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर सवाल खड़े किए। 14 फरवरी, 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आत्मघाती आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे।
VIDEO | Lok Sabha Elections 2024: Here's what Samajwadi Party leader Dimple Yadav said reacting to PM Modi's 'Mangalsutra' remark.
— Press Trust of India (@PTI_News) April 24, 2024
"The people who speak Mangalsutra, should answer who were those people who took away Mangalsutra of wives of Pulwama martyrs. They should say why… pic.twitter.com/5GhWWeNpt3
इनके पास कोई मुद्दा नहीं है : डिंपल
डिंपल ने मोदी सरकार पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि इन लोगों के पास कोई मुद्दा नहीं है। इसलिए कुछ भी ये लोग बोल रहे हैं। इसके अलावा डिंपल ने कहा कि इस सरकार ने युवाओं की नौकरी और रोजगार छीना है। ED के माध्यम से आज हर वर्ग को डराया जा रहा है। आज देश का लोकतंत्र खतरे में है।
पीएम मोदी ने क्या कहा था ?
पीएम मोदी ने राजस्थान के बांसवाड़ा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था -'ये अर्बन नक्सल वाली सोच माताओं-बहनों का मंगलसूत्र भी बचने नहीं देंगे। पीएम ने पूर्व प्रधानमंत्री मंत्री मनमोहन सिंह के बहुत पहले दिए एक बयान पर बोलते हुए कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो लोगों की संपत्ति को मुसलमानों में बांट देगी। साथ ही उन्होंने कहा था कि कांग्रेस का घोषणा पत्र कह रहा है कि वे माताओं बहनों के सोने का हिसाब करेंगे, उसकी जानकारी लेंगे और फिर उस संपत्ति को बांट देंगे। संपत्ति बांटने के बारे में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये उनके बांटेगे जिनके बारे में मनमोहन सिंह की सरकार ने कहा था कि संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है।
Also Read
22 Nov 2024 05:20 PM
सीएम योगी के निर्देश पर राज्य में लंबित क्षतिपूर्ति मामलों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करने के आदेश जारी किए गए हैं। इस पहल के तहत रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान कोष योजना के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में 50 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। और पढ़ें