महिला ने अपने पति को दूसरी महिला के साथ देखा। यह दृश्य देखते ही महिला का गुस्सा फूट पड़ा और तीनों के बीच जबरदस्त विवाद शुरू हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि हाथापाई की नौबत आ गई...
उन्नाव में प्रेम त्रिकोण का मामला : रेस्टोरेंट के बाहर पति-पत्नी और प्रेमिका के बीच हुआ जमकर बवाल
Aug 26, 2024 02:09
Aug 26, 2024 02:09
- पति-पत्नी और प्रेमिका के बीच हाथापाई का वीडियो वायरल
- मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराने का प्रयास किया
- पुलिस ने कहा-दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी
जानें पूरा मामला
दरअसल, सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का एक युवक अपनी पत्नी के साथ शहर के शांति नगर में किराए के मकान में रहता था। कुछ समय पहले, पत्नी की शहर के एक अन्य युवक से नजदीकियां बढ़ गईं और वह उसके साथ रहने लगी। इस बीच, पति काशीराम कालोनी की एक महिला के संपर्क में आया। हालांकि, दो सप्ताह पहले जब युवती को उसके प्रेमी ने छोड़ दिया, तो वह अपने पति के पास लौट आई।
उन्नाव : पति-पत्नी के बीच भीषड़ युद्ध, पुलिस के सामने भी दोनों ने जमकर की लड़ाई, आदर्श नगर स्थित शिवांशी रेस्ट्रोरेंट के पास का मामला@unnaopolice #Unnao pic.twitter.com/0PFsccKOcy
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) August 25, 2024
पुलिस ने शांत कराया मामला
शनिवार की यह घटना तब हुई जब पति-पत्नी रेस्टोरेंट के पास खड़े थे और काशीराम कालोनी की महिला वहां पहुंच गई। तीनों के बीच विवाद शुरू हो गया जो जल्द ही हिंसक रूप ले लिया। पुलिस के पहुंचने पर भी स्थिति शांत नहीं हुई और विवाद जारी रहा। अस्पताल में भी झगड़ा जारी रहने पर पुलिस ने तीनों को चौकी में बिठाया, जहां समझौते की कोशिशें की जा रही हैं।
दोषियों पर होगी कार्रवाई
इस घटना ने स्थानीय पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। वीडियो में दिख रहा है कि पुलिसकर्मी लंबे समय तक मूकदर्शक बने रहे और हिंसा को रोकने में विफल रहे। सीओ सिटी सोनम सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, जो भी दोषी पाया गया है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि घटनास्थल पर कोई महिला पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थी, जो कि इस तरह की स्थिति में आवश्यक होती है। फिलहाल, किसी भी पक्ष ने औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
ये भी पढ़ें- काशी हिंदू विश्वविद्यालय : महामना मालवीय गंगा शोध केंद्र होगा बंद, यूनिवर्सिटी प्रशासन ने जारी किया आदेश
Also Read
22 Nov 2024 11:57 PM
उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती शनिवार को होगी। इसके पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने कार्यकर्ताओं से सचेत रहने की अपील की... और पढ़ें