उत्तर प्रदेश की राजनीति में इन दिनों शिवलिंग और खुदाई का मुद्दा गर्माया हुआ है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हाल ही में दावा किया था कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आवास में शिवलिंग है...
अखिलेश यादव के शिवलिंग वाले बयान पर साक्षी महाराज का हमला : बोले- मुख्यमंत्री आवास नहीं, पहले अपना इटावा वाला घर खुदवाएं
Dec 30, 2024 16:29
Dec 30, 2024 16:29
अपने इटावा वाले घर की खुदाई कराएं अखिलेश
साक्षी महाराज ने अखिलेश यादव को निशाना बनाते हुए कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री आवास में शिवलिंग दिख रहा है, लेकिन पहले उन्हें इटावा में अपने घर की खुदाई करने का प्रयास करना चाहिए। साक्षी महाराज ने कहा कि अखिलेश यादव का पूरा ध्यान सिर्फ मुख्यमंत्री आवास पर है, जबकि उन्हें अपनी निजी संपत्ति की भी सुध लेनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि अगर अखिलेश यादव को शिवलिंग की खुदाई का इतना ही शौक है तो वह पहले अपने इटावा स्थित घर की खुदाई करके दिखाएं, क्योंकि उनका घर पहले जिस तरह से बना था वह उसके बारे में सोचें। सांसद ने यह भी कहा कि अखिलेश यादव को केवल राजनीति में विवाद खड़ा करने में ही रुचि है, जबकि प्रदेश की जनता को इससे कोई मतलब नहीं है।
अखिलेश के बयान से गरमायी यूपी की सियासत
साक्षी महाराज का यह बयान ऐसे समय में आया है जब समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। अखिलेश यादव के शिवलिंग वाले बयान पर जहां एक ओर सपा नेता और कार्यकर्ता उनका समर्थन कर रहे हैं। वहीं भाजपा नेता इसे सिर्फ राजनीति का एक हिस्सा मान रहे हैं। इस पूरे मामले ने यूपी की सियासत को और भी गरमा दिया है। जहां एक तरफ अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री आवास में शिवलिंग का दावा किया, वहीं भाजपा इसे सियासी ड्रामा बता रही है। दोनों ही दलों के नेताओं के बीच बयानबाजी का सिलसिला जारी है।
Also Read
5 Jan 2025 01:36 AM
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- यूपी की सत्ता में विराजमान योगीजी योगी नहीं... और पढ़ें